
पोको एम सीरीज
Poco M8 Series Launch: पोको ने भारत में नए M-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक इन अपकमिंग डिवाइसों को पोको एम8 और पोको एम8 प्रो कहा जाएगा। लीक से पता चलता है कि इनका लॉन्च जल्द ही होगा और इनमें रेडमी नोट 15 सीरीज के जैसा हार्डवेयर होगा। Poco ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि भारतीय बाजारों में जल्द ही उसके M-सीरीज के कुछ नए फोन उतरने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है जिसमें इस बात का ऐलान किया गया है कि एम सीरीज के फोन जल्द ही भारत में आने वाले हैं।
पोको एम सीरीज डिवाइस इस बात के लिए प्रसिद्ध हैं कि ये बजट फ्रेंडली रेट्स में अच्छे फीचर मुहैया कराती हैं और माना जा रहा है कि पोको की आने वाली डिवाइस भी इस पैटर्न को ही फॉलो करती नजर आएंगी। हालांकि इन फोन्स के नाम और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन अलग-अलग रूमर्स और सर्टिफिकेशन रिपोर्टस से इस बात का संकेत मिलता है कि पोको जल्द ही M8 और Poco M8 Pro फोन को भारतीय बाजार में लाने वाली है।
जैसा कि पहले रिपोर्ट किया गया है आने वाले स्मार्टफोन्स Poco M8 और Poco M8 Pro के नाम से बाजार में आ सकते हैं। दोनों ही डिवाइस कुछ ग्लोबल और इंडियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आई हैं जिससे पता चलता है कि जल्द ही इनका लॉन्च होने वाला है।
Poco M8 series के Redmi Note 15 मॉडल्स पर बेस्ड होने की खबरें
जो जानकारी लीक हुई है इससे पता चलता है कि पोको एम 8 सीरीज शायद Redmi Note 15 सीरीज के रीब्रांडेड मॉडल्स के तौर पर सामने आ सकती हैं। हालांकि पोको एम8 को शायद रेडमी नोट 15 के 5जी सीरीज के मॉडल पर बनाया जाएगा वहीं पोको एम8 प्रो में रेडमी नोट 15 प्रो+ के जैसे स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं।
हालांकि इस बात की भी काफी संभावना है कि इंडियन और ग्लोबल वेरिएंट में कुछ अंतर हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco M8 Pro के इंडियन वर्जन का प्राइमरी कैमरा शायद 50MP का होगा, ठीक वैसे ही जैसे Redmi Note 15 Pro+ के चीनी वर्जन में है। हालांकि ग्लोबल Redmi Note 15 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा है।
लीक हुए डिजाइन और कलर ऑप्शन्स
Poco M8 और Poco M8 Pro की लीक हुई तस्वीरों से साफ हिंट मिलता है कि नए डिवाइस Poco के डिजाइन के साथ आएंगे। ये डिवाइस ब्लैक, ब्लू और सिल्वर और काले रंग के कलर कॉम्बिनेशन में दिखाई दिए हैं।
डिजाइन की मुख्य विशेषताएं इस तरह हैं-
तीन रियर कैमरों वाला स्क्विर्कल आकार का कैमरा मॉड्यूल
सामने की तरफ होल-पंच सेल्फी कैमरा
स्क्रीन के चारों ओर बड़े बेजल
नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन
दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम बटन हैं।
Poco का लोगो रियर पैनल के निचले राइट कॉर्नर पर स्थित है।
ये भी पढ़ें
क्रिसमस के लिए टॉप टेक गिफ्ट आइटम्स, 750 रुपये से कम में अपनों को दें मैजिकल तोहफे


