PNB Housing Share Falls: पीएनबी हाउसिंग के एमडी और सीईओ गिरीश कौसगी के इस्तीफे के ऐलान के बाद बीएसई पर इसके शेयर में जबरदस्त गिरावट आई. कारोबार के दौरान पीएनबी हाउसिंग के शेयर 15 प्रतिशत तक टूट गए. कौसगी 28 अक्टूबर 2025 को अपने पद से हट जाएंगे.
पीएनबी हाउसिंग के सीईओ और निदेशक का इस्तीफा
पीएनबी हाउसिंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और कहा है कि 28 अक्टूबर 2025 से वे कंपनी की अनुषंगी कंपनियों — PHFL होम लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड और PEHEL फाउंडेशन- के निदेशक मंडल में भी निदेशक नहीं रहेंगे.
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में कहा कि कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि वह अपनी रणनीतिक और व्यावसायिक प्राथमिकताओं तथा वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी नींव रखने में कौसगी ने अहम भूमिका निभाई.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति के चेयरमैन आर. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी नेतृत्व पद पर नई नियुक्ति के लिए एक कठोर, पारदर्शी और योग्यता आधारित चयन प्रक्रिया शुरू करेगी, जो पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की विरासत को आगे बढ़ाएगी.
इस्तीफे के ऐलान के बाद गिरा शेयर
उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि हम जल्द ही एक उपयुक्त पेशेवर का चयन करेंगे, जो हमारी रणनीतिक दिशा और दीर्घकालिक मूल्य सृजन को गति देगा.” पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रवर्तित पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, भारत की तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है. गिरीश कौसगी के इस्तीफे के ऐलान के साथ ही पीएनबी हाउसिंग का शेयर बाजार में शुरुआत में 10 प्रतिशत गिरा और इंट्राडे ट्रेडिंग में 15 प्रतिशत तक टूटकर 838.30 रुपये तक आ गया.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: UPI और LPG से लेकर SBI कार्ड तक… आज से बदल गए ये नियम, जानें क्या होगा आप पर इसका असर