
PhysicsWallah IPO: दिग्गज एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने अपने आईपीओ के लिए शेयरों का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। फिजिक्सवाला ने अपने आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर के लिए 103 रुपये से 109 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को एक लॉट में 137 शेयर दिए जाएंगे और इसके लिए उन्हें कम से कम 14,933 रुपये का निवेश करना होगा। बताते चलें कि फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 13 नवंबर को बंद हो जाएगा।
कंपनी में हिस्सेदारी बेचेंगे अलख पांडे और प्रतीक बूब
फिजिक्सवाला इस आईपीओ के जरिए 3480.00 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिससे विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य अपर प्राइस बैंड पर 31,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यूएशन हासिल करना है। आईपीओ के तहत 3,100 करोड़ रुपये के 28,44,03,669 नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 380 करोड़ रुपये के शेयर प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए 3,48,62,385 शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के दोनों प्रोमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब इस आईपीओ में 190-190 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
फिजिक्सवाला ने मार्च में दाखिल किए थे पेपर्स
अलख पांडे और प्रतीक बूब के पास कंपनी में 40.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने मार्च में सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे और उसे जुलाई में बाजार नियामक की मंजूरी मिली थी। कंपनी ने आईपीओ के लिए गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग’ मार्ग चुना, जिससे उसे बाद के चरणों तक आईपीओ विवरणों का सार्वजनिक खुलासा रोकने की अनुमति मिली। फिजिक्सवाला ने कहा कि नए शेयरों के इश्यू से मिलने वाली राशि में से 460.5 करोड़ रुपये नए ‘ऑफलाइन’ और ‘हाइब्रिड’ सेंटर की स्थापना पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा केंद्रों के लीज के भुगतान के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
शेयर बाजार में कब लिस्ट होगी कंपनी
13 नवंबर को आईपीओ बंद होने के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और 17 नवंबर को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो 18 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन शैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल को नियुक्त किया है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


