Tuesday, September 2, 2025
HomeBreaking NewsParam Sundari Box Office Day 5: 11 साल से हिट को तरस...

Param Sundari Box Office Day 5: 11 साल से हिट को तरस रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा! ‘परम सुंदरी’ भी तोड़ देगी उम्मीद?


बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं. ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. हालांकि फिल्म अभी तक अपना बजट नहीं वसूल पाई है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले 11 सालों से एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक विलेन’ एक्टर की आखिरी हिट फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद उन्होंने ‘परम सुंदरी’ से पहले तक 10 फिल्में कीं, लेकिन ये सारी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं.

‘परम सुंदरी’ के पांच दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • 11 साल से हिट के लिए तरस रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा को ‘परम सुंदरी’ से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि ये फिल्म भी उनकी आस तोड़ देगी.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ का बजट 50 से 55 करोड़ रुपए है. फिल्म चार दिन में महज 30 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
  • वहीं अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसमें ‘परम सुंदरी’ ने अब तक (शाम 5 बजे तक) 2.33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
  • घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 32.33 करोड़ रुपए हो गया है.

‘परम सुंदरी’ भी तोड़ सकती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की उम्मीद
बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए किसी भी फिल्म को बजट से दोगुना कमाना पड़ता है. ‘परम सुंदरी’ अभी तक अपना बजट भी नहीं वसूल पाई है. वहीं 5 सितंबर को सिनेमाघरों में कई फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं. ‘बागी 4’ से लेकर ‘द बंगाल फाइल्स’ तक, 7 फिल्में 5 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. ऐसे में ‘परम सुंदरी’ का कमाई करना और भी मुश्किल हो सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments