पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह बराड़ के धमकी मिलने के दावे पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का ऑडियो सामने आई है। ऑडियो में भट्टी ने दावा किया कि उसने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। मैंने उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुना है। न मैंने और न
.
भट्टी ने कहा कि या तो ये आदमी सिक्योरिटी लेना चाहता है या फिर मेरे नाम पर फेम लेना चाहता है। अपने इंटरव्यू में ये मुझे लेकर जो शब्दावली यूज कर रहा है, उस पर लगाम लगाए। पहली बात कि मैं धमकी नहीं देता। अगर मेरा इसके साथ कोई मसला होता तो मैं पहले गले में पट्टा डाल लेता और फिर काल लगाता। न तो मेरे पास इतना समय है कि मैं किसी को कॉल करूं और न ही मेरी इस नाम के किसी आदमी के साथ कोई दुश्मनी है। मैंने इसका इंटरव्यू भी सुना है, उसके बाद ही ऑडियो जारी कर रहा हूं।
बता दें कि मोगा से कांग्रेस के जिला प्रधान रहे और बाघापुराना के पूर्व MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जान से मारने की धमकी दी है। उसे फोन किया गया है। ये काल 21 दिसंबर को आई थी। कमलजीत ने दावा किया कि न तो वह ये बात सिक्योरिटी लेने के लिए कर रहा है और न ही उसे किसी तरह की फेम की जरूरत है।
शहजाद भट्टी ने ऑडियो में क्या कहा…
- मैं धमकी भी गले में पट्टा डालकर देता हूं: शहजाद भट्टी ने ऑडियो में कहा- मैं जब भी धमकी देता हूं तो गले में पट्टा डालने के बाद देता हूं। मैंने अपने लोगों से भी पता कर लिया है, किसी ने भी कमलजीत नाम के आदमी को धमकी भरी कॉल नहीं की है। मेरे पास वैसे भी इतना वक्त नहीं है कि मैं किसी को धमकाऊं। ये जिस काल की बात कर रहा है वो कॉल फेक है। ये कॉल अपने ही किसी आदमी से लगवा ली है।
- कमलजीत बराड़ के साथ मेरा कोई झगड़ा नहीं: भट्टी ने कहा- पहली बात तो ये हैं कि मैं इस बंदे को जानता ही नहीं हूं। मैंने खुद एक इंटरव्यू में इसकी शक्ल देखी। इंटरव्यू में बेफिजूल बातें की जा रही हैं। कोई अनपढ़ आदमी ही ऐसी बातें कर सकता है। मैंने इसके अलावा भी इसकी 2-3 वीडियो देखी हैं। इसमें मेरे खिलाफ बोल रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि ये आदमी अपनी बेफिजूल की बातों को बंद कर दे। ये मेरा नाम लेने में लगा है तो लगा रहने दो। हम इस तरह की बेकार बातों में नहीं आते।
- अपने बयान बंद करे, मेरे नाम का इस्तेमाल न करे: भट्टी ने कहा- पता नहीं ये आदमी कौन है। पहली बार ही इसका नाम सुना है। बस मैं यही चाहता हूं कि मेरे नाम को सिक्योरिटी लेने के लिए इस्तेमाल न किया जाए। मेरा किसी के साथ कोई मसला नहीं है। अगर ये फिर नहीं मानता तो इसे लगा रहने दो। मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि इसकी तरफ ध्यान न दें। बाकी खुश रहो सब।

कमलजीत बराड़ ने कहा था- कॉल काटकर भाग गया
- मैंने शहजाद को उसी की भाषा में जवाब दिया: कमलजीत सिंह बराड़ ने इस बारे में कहा था- मुझे धमकी भरा फोन आया तो मैंने पूछा कि मेरी गलती क्या है। तुम अगर गलती बता दो तो मैं उसे कबूल करूंगा। मैंने उससे पूछा कि किसी लीडर ने तुम्हें धमकी देने के लिए कहा है। इस पर वह अभद्र भाषा पर उतर आया। उसको उसी की भाषा में जवाब दिया। इसके बाद वह कॉल काटकर भाग गया। अंदर बैठकर कभी किसी को धमकी नहीं आती। मैं जिनकी आंखों में खटकता हूं वही धमकियां दिलाने का काम कर रहे हैं।
- टाइम देकर आने को कहा है: कमलजीत ने कहा कि मैंने धमकी भरी कॉल करने वाले को साफ कहा कि मेरे साथ पंगा लेना हो तो टाइम देकर आना। देख लेंगे। ज्यादा से ज्यादा कोई क्या कर लेगा। यहां आएगा तो खाली तो नहीं जाएगा न। ये लोग यहां नहीं आ सकते। अपने लोगों से दूसरों को मरवाते हैं। अब सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाया तो कत्ल करवाने वाला खुद थोड़े नहीं आया। नंगल अंबियां का कत्ल भी दूसरे लोगों से करवाया गया। नंगल अंबियां के 2 बच्चे हैं, उनको देखकर मन भर जाता है। मेरा तो मन कहता है कि मैं दुबई चला जाऊं और धमकी देने वाले को कहूं कि यहां आ जाओ, मसला निपटा लेते हैं।
- मैं झुका नहीं इसलिए सरकारें भी धमकी दिला सकतीं: कमलजीत सिंह बराड़ ने आरोप लगाया कि उसने धमकी भरी कॉल की शिकायत थाना बाघापुराना में की थी। 10 दिन हो गए, पुलिस कॉल करने वाले का पता तक नहीं लगा पाई। कॉल करने वाले ने मुझे कहा कि था आपका जिन राजनेताओं के साथ मसला चल रहा है उसे निपटा लो। मैंने तो उससे पूछा था कि उस राजनेता का नाम बताओ। मेरी को किसी के साथ पर्सनल लड़ाई नहीं है। मेरी लड़ाई विचारों की है। मैं कांग्रेस में था तो वहां भी पार्टी के अंदर पंजाब के पंथक विचारों की लड़ाई थी। उनको ठीक नहीं लगी तो मैंने पार्टी छोड़ दी। लुधियाना का लोकसभा चुनाव तो मैंने राजा वड़िंग और रवनीत बिट्टू के खिलाफ ही लड़ा है। दोनों के साथ भी कोई लड़ाई नहीं है। पुलिस ने जिस तरह से धमकी भरी कॉल पर कार्रवाई नहीं कर रही, उससे सरकारों पर भी शक जाता है। कई बार मुझे कई लोगों ने पार्टी जॉइन करने के लिए कहा है, पर मैंने बात नहीं मानी।
कमलदीप बराड़ से जुड़ा धमकी का मामला क्या है…. पूर्व कांग्रेस MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से आई है। बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई। सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि वह शहजाद भट्टी है और पाकिस्तान से बोल रहा है। उसकी राजनीतिक गतिविधियां धमकी देने वाले के भारतीय राजनीतिक दोस्तों के हित में नहीं हैं, इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दे। ऐसा न किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। यह कॉल दोपहर 2 बजे आईं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत शिकायत दे दी थी।


