Friday, November 28, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारPakistan UAE Visa Issue Update | 70-80% Pakistani Applications Rejected | UAE...

Pakistan UAE Visa Issue Update | 70-80% Pakistani Applications Rejected | UAE ने पाकिस्तानियों को वीजा देना बंद किया: 70-80% आवेदन रिजेक्ट हो रहे; अपराध और भीख मांगने की घटनाओं के चलते सख्ती


इस्लामाबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान के नागरिकों को वीजा देना बंद कर दिया है। यह जानकारी PAK गृह मंत्रालय के अधिकारी सलमान चौधरी ने दी है। हालांकि जिन लोगों के पास ब्लू और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है, उन्हें अभी वीजा जारी किया जा रहा है।

पाकिस्तानी अखबार DAWN ने ट्रैवल एजेंटों के हवाले से बताया है कि पहली बार और सिंगल-एंट्री वीजा के 70-80% आवेदन रिजेक्ट हो रहे हैं। हालांकि जिन लोगों के परिवार UAE में रहते हैं, उन्हें वीजा मिलने की संभावना ज्यादा है।

DAWN की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर के रहने वाले 28 साल के नदीम पहली बार घूमने के लिए दुबई जाना चाहते थे, लेकिन उनका वीजा दो बार रिजेक्ट हो गया। ट्रैवल एजेंसी ने वजह बताई कि 40 साल से कम उम्र वाले लोगों की जांच ज्यादा हो रही है।

फुल-टाइम नौकरी और बैंक स्टेटमेंट देने के बावजूद वीजा मंजूर नहीं हो रहा। इसके कई युवा परेशान हैं।

फुल-टाइम नौकरी और बैंक स्टेटमेंट देने के बावजूद वीजा मंजूर नहीं हो रहा। इसके कई युवा परेशान हैं।

अधिकारी बोले- UAE ने वीजा देने पर बैन नहीं लगाया

UAE और पाकिस्तान के बीच मजबूत राजनीतिक और आर्थिक संबंध हैं, फिर भी वीजा रिजेक्शन का मुद्दा महीनों से चल रहा है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक UAE ने आधिकारिक तौर पर कोई बैन नहीं लगाया है।

लेकिन पिछले कुछ वक्त से UAE में अपराध और भीख मांगने की घटनाओं में पाकिस्तानी लोगों का नाम सामने आया है। इसके चलते नए लोगों को वीजा मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

UAE अधिकारियों को कई आवेदकों के दस्तावेज संदिग्ध मिले। AI आधारित सिस्टम में गड़बड़ी पकड़ में आती है तो वीजा तुरंत रिजेक्ट हो जाता है।

4 देश जहां पाकिस्तानियों के जाने पर सख्ती और प्रतिबंध

पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट में गिना जाता है। अब कई देशों की सख्त वीजा नीतियों और एंट्री बैन ने पाकिस्तानी यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ा दी हैं। हाल ही में कई देशों ने या तो पाक नागरिकों पर पूरी तरह रोक लगा दी है या बेहद कठोर प्रतिबंध लागू किए हैं।

1. भारत- वीजा सेवा पूरी तरह बंद

2025 में भारत ने पाक नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं बंद कर दी हैं। पुराने वीजा रद्द कर दिए गए हैं और नए टूरिस्ट, बिजनेस या मेडिकल वीजा जारी नहीं किए जा रहे। इसका मतलब है कि पाकिस्तानियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लग चुकी है।

2. इजराइल- पाकिस्तानी पासपोर्ट पर सख्त पाबंदी

इजराइल आम पाकिस्तानी पासपोर्ट पर प्रवेश नहीं देता। सिर्फ खास मामलों में सरकारी अनुमति से ही किसी पाक नागरिक को इजराइल जाने की इजाजत मिल सकती है। दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते न होने और सुरक्षा कारणों की वजह से यह पुरानी पाबंदी है।

3. लीबिया- सुरक्षा हालात बिगड़ने पर वीजा बैन

लीबिया में लंबे समय से अस्थिरता और संघर्ष की स्थिति बनी हुई है। इसी वजह से पाक नागरिकों को यहां एंट्री लगभग नामुमकिन है। वीजा आवेदन ज्यादातर खारिज कर दिए जाते हैं। इसलिए यह एक पूर्ण प्रतिबंध जैसा है।

4. सूडान- कड़े नियम, वीजा मिलना लगभग असंभव

सूडान भी पाकिस्तानी यात्रियों के लिए सख्त नीति अपनाए हुए है। ज्यादातर वीजा आवेदन या तो नामंजूर हो जाते हैं या प्रोसेस ही नहीं किए जाते। राजनीतिक हालात और दस्तावेजों से जुड़े संदेह इसकी प्रमुख वजहें बताई जाती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments