Saturday, August 16, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारPakistan suffered a loss of Rs 127 crore in 2 months |...

Pakistan suffered a loss of Rs 127 crore in 2 months | पाकिस्तान को 2 महीने 127 करोड़ का नुकसान: सिंधु समझौता रद्द करने पर भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया था; रोजाना 150 फ्लाइट प्रभावित


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
23 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था।  - Dainik Bhaskar

23 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। 

पाकिस्तान को भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने से दो महीनों में 127 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने संसद में बताया कि इस दौरान रोजाना लगभग 100 से 150 भारतीय उड़ानें प्रभावित हुईं। इससे पाकिस्तान को 24 अप्रैल से 30 जून के बीच 4.10 अरब पाकिस्तानी रुपए (लगभग 127 करोड़ भारतीय रुपए) का नुकसान हुआ। PAK रक्षा मंत्रालय ने कहा,

QuoteImage

घाटा होने के बाद भी भारतीय विमानों पर लगे प्रतिबंध हटाए नहीं जाएंगे और एयरस्पेस को अगस्त के आखिरी हफ्ते तक बंद रखा जाएगा। इसके बाद स्थिति को देखकर निर्णय लिया जाएगा।

QuoteImage

पाकिस्तान को 2019 में भी इसी तरह का प्रतिबंध लगाने से लगभग 451 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था। वहीं, पाकिस्तान के प्रतिबंध के जवाब में भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के भारतीय एयरस्पेस में घुसने पर रोक लगाई हुई है।

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग हुई। इसमें भारत सरकार ने सिंधु जल संधि निलंबित करने का फैसला लिया था।

पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग हुई। इसमें भारत सरकार ने सिंधु जल संधि निलंबित करने का फैसला लिया था।

नुकसान के बावजूद पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की कमाई बढ़ी

पाकिस्तानी मंत्रालय के मुताबिक, नुकसान होने के बावजूद पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी की कुल कमाई में बढ़ोतरी हुई है। 2019 में रोजाना औसत ओवरफ्लाइट (ऊपर से गुजरने वाले विमानों) से होने वाली कमाई 4.24 करोड़ रूपए थी, जो 2025 में बढ़कर 6.35 करोड़ हो गई।

भारतीय एयरलाइनों को हर महीने ₹306 करोड़ नुकसान का अनुमान

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के बाद 30 अप्रैल को एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय एयरलाइनों को हर महीने करीब 306 करोड़ रुपए से ज्यादा एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकता है। उधर, एअर इंडिया ने अनुमान लगाया था कि अगर एक साल तक एयर स्पेस बंद रहता है तो उसे 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5081 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

पहलगाम हमले के चलते भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की थी

हवाई क्षेत्र बंद करने का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

——————-

ये खबर भी पढ़ें….

पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइन्स को घाटा:हर महीने ₹306 करोड़ खर्च बढ़ेगा, एअर इंडिया को सालाना ₹5000 करोड़ के नुकसान का अनुमान

पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने से भारतीय एयरलाइनों को हर महीने करीब 306 करोड़ रुपए से ज्यादा एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं। उधर, एअर इंडिया ने अनुमान लगाया है कि अगर एक साल तक एयरस्पेस बंद रहता है तो उसे 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 5081 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments