Thursday, January 1, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारPakistan Court Petition Against Indian Film Dhurandhar Over PPP Terrorism Allegations |...

Pakistan Court Petition Against Indian Film Dhurandhar Over PPP Terrorism Allegations | पाकिस्तान में रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना पर FIR की मांग: फिल्म धुरंधर में भुट्टो की पार्टी को आतंकवाद समर्थक दिखाने का आरोप


इस्लामाबाद11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पार्टी के कार्यकर्ता ने कोर्ट में शुक्रवार को धुरंधर फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) पार्टी के कार्यकर्ता ने कोर्ट में शुक्रवार को धुरंधर फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की।

पाकिस्तान में कराची की एक अदालत में भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ के खिलाफ शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के झंडे और पार्टी रैलियों के फुटेज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही फिल्म पर पीपीपी को आतंकवाद का समर्थन करने वाली पार्टी के रूप में दिखाने का भी आरोप लगाया गया है। यह याचिका पीपीपी के कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने कराची के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में दाखिल की है।

याचिका में मांग की गई है कि फिल्म के निर्देशक, निर्माता, कलाकार और फिल्म के प्रचार व निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।

याचिका में फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह समेत अन्य कलाकार संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेनी, निर्देशक आदित्य धर, निर्माता लोकेश धर और ज्योति किशोर देशपांडे के नाम शामिल हैं।

इस फुटेज को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है। इसमें दिवंगत पीएम बेनजीर भुट्टो की तस्वीर इस्तेमाल की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान और PPP का झंडा इस्तेमाल किया गया है।

इस फुटेज को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है। इसमें दिवंगत पीएम बेनजीर भुट्टो की तस्वीर इस्तेमाल की गई है। इसके अलावा पाकिस्तान और PPP का झंडा इस्तेमाल किया गया है।

याचिका में कहा- पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाया

याचिकाकर्ता के अनुसार, फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर में बेनजीर भुट्टो की तस्वीरों और PPP से जुड़े दृश्य बिना किसी कानूनी अनुमति के दिखाए गए हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि फिल्म में PPP को आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखने वाली पार्टी के रूप में पेश किया गया है।

साथ ही कराची के लियारी इलाके को ‘आतंकियों का युद्ध क्षेत्र’ बताया गया है, जो याचिकाकर्ता के मुताबिक मानहानिकारक, भ्रामक और पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत की भूमिका में है, जिसे PPP पार्टी का समर्थन हासिल है।

फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार रहमान डकैत की भूमिका में है, जिसे PPP पार्टी का समर्थन हासिल है।

पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, इसलिए याचिकाकर्ता कोर्ट पहुंचा

मोहम्मद आमिर ने कहा कि यह फिल्म PPP, उसके नेताओं और समर्थकों के खिलाफ नफरत फैलाने, अपमान करने और उकसाने का काम करता है। उन्होंने पाकिस्तान दंड संहिता की धाराओं 499, 500, 502, 504, 505, 153-ए और 109 का हवाला दिया है। ये धाराएं मानहानि, आपराधिक धमकी, दंगा भड़काने और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी फैलाने से जुड़ी हैं।

याचिकाकर्ता ने बताया कि उन्होंने पहले दरख्शां थाने के एसएचओ को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने न तो मामला दर्ज किया और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की। इसी वजह से उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

खाड़ी देशों में बैन के चलते धुरंधर की रिलीज अटकी

बॉलीवुड फिल्म धुरंधर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि मिडिल ईस्ट के कई देशों में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।

धुरंधर को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलीज की अनुमति नहीं मिली।

बताया जा रहा है कि इन देशों में फिल्म को ‘पाकिस्तान विरोधी’ माना गया है। इसी वजह से खाड़ी देशों की सेंसर अथॉरिटीज ने फिल्म के कंटेंट को मंजूरी नहीं दी।

पाकिस्तान से जुड़ी फिल्मों पर खाड़ी देशों की रोक

यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय फिल्म को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी पाकिस्तान से जुड़ी थीम वाली कई भारतीय फिल्मों पर खाड़ी देशों में रोक लग चुकी है।

2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को भी खाड़ी देशों में परेशानी झेलनी पड़ी थी। शुरुआत में यूएई को छोड़कर बाकी सभी खाड़ी देशों में फिल्म पर बैन लगा दिया गया था।

पाकिस्तान से जुड़े कुछ वर्गों ने फिल्म में पुलवामा हमले को दिखाए जाने पर आपत्ति जताई थी और इसे ‘पाकिस्तान विरोधी प्रचार’ बताया था। इसके बाद रिलीज के एक दिन बाद ही यूएई में भी फाइटर को सस्पेंड कर दिया गया।

इसी साल अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट को भी पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट की वजह से कई मिडिल ईस्ट देशों में बैन का सामना करना पड़ा था।

धुरंधर फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

धुरंधर फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

धुरंधर 8 दिनों में 200 करोड़ के पार

धुरंधर को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और कमाई के मामले में फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 8 दिनों में ही इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म की कहानी से लेकर विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 240.11 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से इसकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है।

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पहला दिन – 28 करोड़
  • दूसरा दिन – 32 करोड़
  • तीसरा दिन – 43 करोड़
  • चौथा दिन – 23.25 करोड़
  • पांचवां दिन – 27 करोड़
  • छठा दिन – 27 करोड़
  • सातवां दिन – 27 करोड़
  • आठवां दिन – 32 करोड़
  • नौवां दिन – 0.86 करोड़
  • कुल कलेक्शन: 240.11 करोड़ रुपए

‘धुरंधर’ की कहानी क्या है?

आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

धुरंधर फिल्म गूगल पर ट्रेंड कर रही है…

गूगल सर्च- ट्रेंड

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 8 दिनों में 200 करोड़ के पार, रेड 2 और सिकंदर जैसी फिल्मों को छोड़ा पीछे

‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 8 दिन बीत चुके हैं और कमाई के मामले में फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। महज 8 दिनों में ही इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म की कहानी से लेकर विलेन की भूमिका में अक्षय खन्ना की दमदार एक्टिंग की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments