Friday, January 2, 2026
HomeखेलPakistan beat India in last 3 Under-19 cricket matches asia cup match...

Pakistan beat India in last 3 Under-19 cricket matches asia cup match in dubai | पाकिस्तान ने भारत को पिछले 3 अंडर-19 क्रिकेट मैच हराए: एशिया कप में मुकाबला कल; पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के लगाए थे


दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इंडिया अंडर-19 टीम को वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी। - Dainik Bhaskar

इंडिया अंडर-19 टीम को वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीदें रहेंगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप में ग्रुप स्टेज का मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जूनियर लेवल पर पिछले तीनों मैच पाकिस्तान ने ही जीते। यहां तक कि एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान के नाम ही रहा।

टीम इंडिया के पास दुबई में इस रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत का पहला मैच UAE से था, इसमें 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के लगाकर 171 रन बना दिए थे। दूसरी ओर पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने मलेशिया के खिलाफ टीम के पहले मैच में 177 और अहमद हुसैन ने 132 रन बना दिए।

भारत ने UAE को हराकर शुरुआत की ACC का अंडर-19 एशिया कप 12 दिसंबर से शुरू हुआ। ग्रुप-ए में भारत ने अपने पहले मैच में UAE और पाकिस्तान ने मलेशिया को हराकर विजयी शुरुआत की। टीम इंडिया ने शुक्रवार को UAE के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 433 रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाया। वहीं आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रन की पारियां खेलीं। यूथ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया ने UAE को महज 199 रन ही बनाने दिए। टीम ने 234 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता।

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 14 छक्के लगाकर 171 रन बनाए थे।

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 14 छक्के लगाकर 171 रन बनाए थे।

जीतने वाली टीम टेबल टॉपर बनेगी भारत और पाकिस्तान के बीच कल का मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल दोनों टीमों के 2-2 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान टॉप पर हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हैं।

हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। यह मुकाबले 19 दिसंबर को होंगे। सेमीफाइनल जीतने वाली दोनों टीमों के बीच 21 दिसंबर को दुबई में ही फाइनल खेला जाएगा। 2024 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल हराकर खिताब जीता था। बांग्लादेश ने 2023 में भी टाइटल जीता था। भारत को आखिरी खिताबी जीत 2021 में मिली थी।

पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रन से हराया शुक्रवार को ही दूसरा मैच पाकिस्तान और मलेशिया के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 345 रन बना दिए। टीम से समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने शतक लगाए। बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में भी अपनी ताकत दिखाई और मलेशिया को महज 48 रन पर समेट दिया। टीम से अली रजा और मोहम्मद सैय्याम ने 3-3 विकेट लिए।

पाकिस्तान से पहले मैच में समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने शतक लगाए।

पाकिस्तान से पहले मैच में समीर मिन्हास और अहमद हुसैन ने शतक लगाए।

भारत को 5 साल पहले मिली थी आखिरी जीत अंडर-19 वनडे में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी जीत फरवरी 2020 में मिली थी। तब वर्ल्ड कप में इंडिया अंडर-19 ने 10 विकेट से मुकाबला जीता था। इसके बाद 2021, 2023 और 2024 में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे खेले गए, तीनों में पाकिस्तान को ही जीत मिली। तीनों मुकाबले एशिया कप में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह और हेनिल पटेल।

पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सैय्याम और अली रजा।

——————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी ने एक मैच में 14 सिक्स लगाए

वैभव सूर्यवंशी डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए।

वैभव सूर्यवंशी डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए।

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 14 सिक्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने शुक्रवार को दुबई में खेले गए U-19 एशिया कप मैच में 95 गेंदों पर 171 रन बना दिए। इस पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके के सहारे 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments