शारजाह40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हरा दिया। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और UAE के बीच यह टी-20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है।
शारजाह में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आघा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। अफगानिस्तान से फरीद अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
शुक्रवार को राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान 19.5 ओवर में 143 रन पर ऑल-आउट हो गई। राशिद खान ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए। पाकिस्तान से हरिस रउफ ने 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तान अगला मैच मेजबान UAE के खिलाफ शनिवार को खेलेगा।
आघा ने 8वीं फिफ्टी लगाई
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सलमान आघा ने T20I में 8वीं फिफ्टी लगाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सलमान ने 36 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मोहम्मद नवाज ने 11 गेंदों में 21 रन जोड़े। साहिबजादा फरहान ने 21 और फखर जमान ने 20 रन बनाए। आघा ने अब तक 21 T20I में 433 रन बनाए हैं।

फरीद को 2 विकेट मिले
अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और अजमतुल्लाह उमरजाई ने एक-एक विकेट लिया। राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 50वें T20I में 64 विकेट पूरे किए।
राशिद खान की पारी काम नहीं आई
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर रहमुनुल्ल्लाह गुरबाज ने शानदार बैटिंग की और 27 बॉल पर 38 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में राशिद खान ने 16 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली, लेकिन मैच नहीं जिता सके। उनकी पारी में 5 सिक्स शामिल थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका।

रहमुनुल्ल्लाह गुरबाज ने 38 रन बनाए।
रउफ ने पांचवीं बार 4 विकेट लिया
हरिस रउफ के 12वें ओवर में डबल-विकेट मेडेन ने मैच पलट दिया। उन्होंने 16 गेंदों में 5 विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को बस 6 रन पर 5 विकेट गंवाने पर मजबूर कर दिया। राशिद खान की तेज बल्लेबाजी के बावजूद अफगानिस्तान वापसी नहीं कर पाया। हरिस रऊफ ने अपनी T20I करियर में पांचवीं बार 4 विकेट लिया। शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम ने दो-दो विकेट लिए।
