Tuesday, August 19, 2025
HomeखेलPakistan Asia Cup Squad 2025 Players List; Salman Agha | Shaheen Shah...

Pakistan Asia Cup Squad 2025 Players List; Salman Agha | Shaheen Shah Haris Rauf | एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान: बाबर आजम-रिजवान को टीम में जगह नहीं, सलमान आगा करेंगे कप्तानी


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। - Dainik Bhaskar

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 और उससे पहले खेले जाने वाले UAE ट्राई-सीरीज के लिए 17 मेंबर्स टी-20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है।

टीम की कप्तानी ऑलराउंडर सलमान आगा को सौंपी गई है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा। ट्राई-सीरीज में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई हिस्सा लेंगे।

बाबर ने पिछले साल दिसंबर में आखिरी बार खेला था टी-20 मैच बाबर आजम ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, जिसमें 56 रन नॉटआउट, 53 रन नाबाद और 94 रन की इनिंग शामिल है।

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके स्कोर 47, 0 और 9 रहे। दूसरी ओर, रिजवान को भी हाल की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू और वेस्टइंडीज में) में शामिल नहीं किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने पहले मैच में 53 रन बनाए, लेकिन अगले दो मैचों में 16 और 0 रन ही बना सके।

फखर जमान की वापसी वहीं, फखर जमान फिट होकर वापसी कर चुके हैं। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, लेकिन अब उन्हें एशिया कप और ट्राई-सीरीज दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।

भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

पिछला एशिया कप पाकिस्तान ने होस्ट किया था एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी। हालांकि, भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, तब यह हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। भारत के सभी मैच श्रीलंका में हुए थे। भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था।

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाक टीम सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया:एशिया कप में भारत की कप्तानी करेंगे, 19 अगस्त को टीम सिलेक्शन में होंगे शामिल

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। अब वे 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments