Tuesday, July 8, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारPakistan Army Officer Killed; Moiz Abbas Shah | TTP Terrorist Attack |...

Pakistan Army Officer Killed; Moiz Abbas Shah | TTP Terrorist Attack | अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी अफसर मारा गया: 2019 में पाकिस्तान में गिरा था विंग कमांडर का विमान, 58 घंटे बाद रिहाई हुई थी


इस्लामाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तानी कमांडर मोइज अब्बास मंगलवार को एक हमले में मारा गया। दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी आर्मी पर हमला किया, इसमें 2 आर्मी अफसर मारे गए। इनमें से एक मोइज अब्बास भी था।

बालाकोट में एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी। जवाब में भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन चलाया था। तब विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। हालांकि, उनका विमान पाकिस्तानी सीमा में गिर गया था। पाकिस्तानी आर्मी ने अभिनंदन को कैद कर लिया था।

पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर

फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सीमा में विमान गिरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की यह तस्वीर सामने आई थी।

फरवरी 2019 में पाकिस्तानी सीमा में विमान गिरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की यह तस्वीर सामने आई थी।

विंग कमांडर अभिनंदन के विमान क्रैश से वापसी तक की कहानी

1. पाकिस्तानी प्लेन का पीछा कर रहे थे अभिनंदन

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। उसके करीब दो हफ्ते बाद 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की। 12 मिराज विमानों ने LoC से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी अड्डे को तबाह कर दिया।

2. अभिनंदन ने मार गिराया था पाकिस्तान का F-16

27 फरवरी को सुबह 9 बजकर 52 मिनट पर पाकिस्तान के 10 F-16 फाइटर जेट्स ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। एक F-16 ने भारतीय सेना के ऑयल स्टोरेज को उड़ाने का प्रयास किया। मिग-21 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान थे। अभिनंदन ने F-16 का पीछा करते हुए उसे मार गिराया। हालांकि बाद में मिग-21 भी क्रैश हो गया। अभिनंदन ने खुद को इजेक्ट किया और पैराशूट से नीचे आ गए।

3. पाकिस्तान के हाथ नहीं लगने दिए थे सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स

अभिनंदन जहां गिरे, वो गांव भारतीय सीमा से 7 किमी दूर था। अभिनंदन के पास कुछ गोपनीय दस्तावेज और नक्शे थे। गांववाले अभिनंदन का पीछा करने लगे। आधा किलोमीटर भागने के बाद अभिनंदन एक तालाब किनारे पहुंचे और दस्तावेजों को पानी में भिगाकर खराब कर दिया। कुछ दस्तावेज वे खुद खा गए, ताकि वे दुश्मन के हाथ नहीं लगें। गांववालों ने अभिनंदन को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। पाक आर्मी को खबर कर दी थी। इसके बाद पाक आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया था।

PoK में गांववालों ने अभिनंदन से मारपीट की थी। पाक सेना के जवान लहूलुहान अभिनंदन से वहीं पूछताछ कर रहे थे। जिनेवा संधि के अनुसार किसी सैनिक से इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

PoK में गांववालों ने अभिनंदन से मारपीट की थी। पाक सेना के जवान लहूलुहान अभिनंदन से वहीं पूछताछ कर रहे थे। जिनेवा संधि के अनुसार किसी सैनिक से इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

4. मोइज अब्बास ने अभिनंदन को पकड़ने के बाद इंटरव्यू दिए

मोइज अब्बास का नाम 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद सामने आया था। दावा किया गया था कि गया कि भारतीय पायलट अभिनंदन को पकड़ने वाला पहला पाकिस्तानी अधिकारी मोइज अब्बास था। मोइज अब्बास ने बाद में कई इंटरव्यू भी दिए थे। इंटरव्यू में उसने बताया थे कि किन परिस्थितियों में उनका सामना अभिनंदन वर्धमान हुआ था।

5. पाकिस्तान में तैनात भारत का अफसर ही अभिनंदन को लेकर आया अभिनंदन की भारत वापसी के लिए दोनों देशों की सरकारों के बीच बातचीत हो रही थी। आखिरकार 1 मार्च 2019 की रात विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटे। रात 8.45 बजे पाकिस्तान की तरफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की पहली झलक दिखाई थी। रात 9.21 बजे अभिनंदन ने भारत में कदम रखा। 58 घंटे पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद उनके पहले शब्द थे- अपने देश में वापस आकर अच्छा लग रहा है।

6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- हमने मिसाइलें तैनात कर दी थीं विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद 22 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पाटण में बताया था कि हमने पाकिस्तान की तरफ मिसाइलें तैनात कर दी थीं। अगर पाकिस्तान हमारे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को नहीं छोड़ता तो कत्ल की रात होती। 15 अगस्त 2019 को विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

1 मार्च 2019 की तस्वीर। विंग कमांडर अभिनंदन सबसे दाएं, पाकिस्तान से भारत के वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। साथ में उनकी पत्नी तन्वी मारवाह।

1 मार्च 2019 की तस्वीर। विंग कमांडर अभिनंदन सबसे दाएं, पाकिस्तान से भारत के वाघा बॉर्डर पहुंचे थे। साथ में उनकी पत्नी तन्वी मारवाह।

पाकिस्तान में हमलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

9 मई- BLA ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को बम से उड़ाया, 14 मौतें

BLA ने 14 मई को ये वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला होते दिखाया गया।

BLA ने 14 मई को ये वीडियो जारी किया, जिसमें पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला होते दिखाया गया।

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 9 मई को बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में PAK सेना की गाड़ी पर हमला किया था। इसमें 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। BLA ने 14 मई को सेना का काफिले पर हमले का एक वीडियो भी जारी किया। बलूच आर्मी ने पाक सेना के खिलाफ अपने हमलों को ऑपरेशन हेरोफ नाम दिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments