बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट हो गई है. तीन टी20 मैचों की सीरीज का यह पहला मैच ढाका में खेला गया. बांग्लादेश टूर पर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं गए हैं. पाक टीम के सभी 11 खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे, जिनमें से 8 रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए. पाक टीम के टॉप स्कोरर फखर जमान रहे, जिन्होंने 44 रनों की पारी खेली.
फखर जमान एक छोर से डटे हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे. आलम यह था कि पाकिस्तान की आधी टीम 46 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. फखर जमान और खुशदिल शाह ने जैसे-तैसे टीम का स्कोर 70 तक पहुंचाया, तभी फखर जमान 44 रनों पर आउट हो गए. खुशदिल शाह और अब्बास अफरीदी की 33 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. शाह ने 18 और अब्बास अफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया.
यह पहली बार है जब अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ऑलआउट किया है. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा घातक मुस्तफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट तस्कीन अहमद रहे, जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
खबरों की मानें तो पाकिस्तान टीम के नए कोच माइक हेसन ने साफ किया था कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को टी20 टीम में जगह नहीं दी जाएगी, साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने की सलाह दी गई थी. वहीं हारिस रउफ और शादाब खान को चोटिल होने के कारण स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश के अगले दोनों टी20 मैच क्रमशः 22 जुलाई और 24 जुलाई को खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
भारत में नहीं होगा WTC का फाइनल, BCCI का प्लान बर्बाद; ICC ने 2027 से 2031 तक का फैसला सुनाया