3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पर्दे के आगे और पीछे सियासत तेज हो रही है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ जल्द ही राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने अमेरिका जा सकते हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, जल्द ही पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल वॉशिंगटन पहुंचेगा। द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्रम्प द्वारा कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के बारे पूछा था, ब्रूस ने इसके जवाब में पाक प्रतिनिधिमंडल के अमेरिका आने की बात कही।
इस बीच, पाकिस्तान में शहबाज की अमेरिका विजिट को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आर्मी चीफ आसिम मुनीर के वाइट हाउस लंच डिप्लोमैसी के बाद शहबाज भी ट्रम्प से मिलने को उत्सुक हैं। अब तक शहबाज की ट्रम्प से मुलाकात नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार पीएम शहबाज शरीफ के साथ प्रतिनिधिमंडल में पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो भी शामिल हो सकते हैं।