
ओप्पो रेनो 14 सीरीज
OPPO Reno 15 Series: OPPO अपने नेक्स्ट जेनरेशन रेनो स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है और इसके बारे में कई लीक्स पहले ही ऑनलाइन बाजार में आ चुके हैं। हालांकि OPPO को अभी इसके लिए आधिकारिक घोषणा करनी बाकी है और काफी डिटेल्स आना बाकी है। Weibo पर एक पोस्टर के सामने आने के बाद OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट पर से पर्दा उठ गया है। वैसे तो माना जा रहा है कि आने वाली 11 नवंबर को चीन में होने वाले शॉपिंग फेस्टिवल के बाद ही ओप्पो अपने OPPO Reno 15 Series की लॉन्च डेट का खुलासा करेगी लेकिन अब जब इसको लेकर एक लीक के बाद जानकारी सामने आई है तो आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए।
कहां पर लीक हुई है जानकारी
Weibo पर एक ऑफिशियल दिखने वाले पोस्टर के लीक होने से ये रिवील हुआ है कि OPPO Reno 15 Series को चीन में 17 नवंबर को लोकल समय के मुताबिक शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। अगर ये लीक सही साबित होती है तो अब ओप्पो ऑफिशियल लॉन्च की डिटेल अगले हफ्ते शेयर कर सकती है। माना जा रहा है कि ये पोस्टर काफी हद तक ओप्पो की OPPO Reno 15 Series के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा कर चुकी है।
OPPO Reno 15 Series के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक OPPO Reno 15 लाइनअप में तीन मॉडल होने वाले है जिनमें Reno 15, Reno 15 Pro, और Reno 15 Mini शामिल होंगे। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59-इंच फ्लैट OLED स्क्रीन का दम मिलेगा जबकि प्रो मॉडल में 6.78-इंच की 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ मिनी मॉडल में देखें तो 6.31-इंच फ्लैट OLED पैनल देखने को मिल सकता है।
कैमरा और प्रोसेसर की लीक डिटेल्स
Reno 15 series में उम्मीद की जा रही है कि ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ आएगी जो कि इसके रेनो 14 प्रो मॉडल में भी था। वहीं माना जा रहा है कि रेनो 15 प्रो मॉडल में 16 जीबी रैम मिल सकती है। कैमरों की बात करें तो, रेनो 15 प्रो और रेनो 15 मिनी में OIS के साथ 200MP का सैमसंग HP5 मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की अफवाह है। प्रो मॉडल में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है।
रेनो 15 प्रो में 6300mAh की बैटरी!
रेनो 15 प्रो में 6300mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है जो 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। पूरी लाइनअप Android 16-आधारित ColorOS 16 के साथ आ सकती है। रेनो 15 सीरीज़ इसी साल दिसंबर में भारत में भी लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़ें
सर्दियों में इस्तेमाल करते हैं रूम हीटर तो ना करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान


