
ओप्पो रेनो 15
Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini कल यानी 8 जनवरी को भारत में लॉन्च होंगे। ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के सभी वेरिएंट और मॉडल की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। ओप्पो की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 200MP कैमरे समेत कई तगड़े फीचर्स से लैस होगी। ओप्पो ने कुछ महीने पहले ही Oppo Reno 14 सीरीज को भारत में पेश किया था। कंपनी अब इसे अपग्रेड करने जा रही है।
Oppo Reno 15 सीरीज की कीमत AnLeaks के एक डॉक्यूमेंट्स से रिवील हुई है। इसमें Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और Reno 15 Pro Mini के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आई है। लीक के मुताबिक, Oppo Reno 15 सीरीज की शुरुआती कीमत 45,999 रुपये होगी। इस सीरीज के प्रो मॉडल का टॉप वेरिएंट 72,999 रुपये में मिलेगा।
OPPO Reno 15 की कीमत
- 8GB + 256GB – 45,999 रुपये
- 12GB + 256GB – 48,999 रुपये
- 12GB + 512GB – 53,999 रुपये
OPPO Reno 15 Pro Mini की कीमत
- 12GB + 256GB – 59,999 रुपये
- 12GB + 512GB – 64,999 रुपये
OPPO Reno 15 Pro की कीमत
- 12GB + 256GB – 67,999 रुपये
- 12GB + 512GB – 72,999 रुपये
Oppo Reno 15 सीरीज के फीचर्स
ओप्पो रेनो 15 सीरीज के लीक हो चुके फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज का मिनी मॉडल 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में 6.9 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी। सभी फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के प्रो और मिनी मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है।
इस सीरीज के कैमरे की बात करें तो सभी मॉडल 200MP के मेन OIS कैमरा के साथ आएंगे। प्रो और प्रो मिनी में इसके साथ 50MP का प्रोट्रेट टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। Oppo Reno 15 Pro Mini में 6,200mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, अन्य दोनों मॉडल 6,500mAh की बैटरी के साथ आएंगे। इन्हें चार्ज करने के लिए 80W का चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह सीरीज Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करेगी।
यह भी पढ़ें –
आपकी आइडेंटिटी चुराकर हैकर्स कर सकते हैं क्राइम, तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो पहुंच जाएंगे जेल


