Tuesday, August 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOppo Pad SE Review: कम कीमत में अच्छे फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन...

Oppo Pad SE Review: कम कीमत में अच्छे फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन वाला टैबलेट


Oppo Pad SE Review- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
ओप्पो पैड एसई रिव्यू

Oppo Pad SE Review: ओप्पो ने भारत में एक बजट फ्रेंडली टैबलेट Pad SE भारत में लॉन्च किया है। ओप्पो का यह टैबलेट 9340mAh की बैटरी, 11 इंच के डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह टैबलेट दो कलर ऑप्शन- स्टारलाइट सिल्वर और ट्विलाइट ब्लू में आता है। यह टैबलेट 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है।

इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB (WiFi), 6GB RAM + 128GB (LTE) और 8GB RAM + 256GB (LTE) में आता है। इसके स्टारलाइट सिल्वर कलर वाले मॉडल और बेस वेरिएंट को हमने कुछ दिन इस्तेमाल किया है और आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं। आइए, जानते हैं हमें Oppo Pad SE कैसा लगा है?

Oppo Pad SE के फीचर्स










Oppo Pad SE फीचर्स
डिस्प्ले 11 इंच, LCD, 90Hz
प्रोसेसर MediaTek Helio G100 4G
बैटरी 9340mAh, 33W
स्टोरेज 8GB RAM, 256GB
कैमरा 5MP, 5MP
OS Android 15, ColorOS 15

Oppo Pad SE  का डिजाइन

ओप्पो के इस बजट टैबलेट के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में आपको मैटेलिक फिनिशिंग मिलती है। पिछले साल आए Oppo Pad Air के मुकाबले इसके कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को मिलेगा। इस टैबलेट का बैक पैनल पूरी तरह से फ्लैट है और सेंटर में Oppo की ब्रांडिंग दी गई है। ओप्पो की ब्रांडिंग के ठीक ऊपर सिंगल कैमरा दिया गया है। इसका वजन 530 ग्राम है, जिसकी वजह से यह थोड़ा भारी लगता है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

Oppo Pad SE के चारों साइड के कॉर्नर राउंडेड है, जो इसे प्रीमियम फील देता है। इसकी मोटाई महज 7.4mm है, जो कई स्मार्टफोन की मोटाई से भी कम है। इस टैबलेट के ऊपर और नीचे की तरफ चार स्पीकर्स दिए गए हैं। एक साइड में ऊपर की तरफ वॉल्यूम बटन, जबकि नीचे की तरफ सिम कार्ड लगाने का स्लॉट (LTE मॉडल) मिलता है।

टैबलेट में USB Type C चार्जिंग स्लॉट नीचे की साइड में मिलता है। वहीं, ऊपर की साइड में पावर बटन दिया गया है। ओप्पो के इस टैबलेट का डिजाइन आकर्षक है और देखने में यह Apple iPad की तरह लगता है। इसे एक बार देखने से यह नहीं लगेगा कि ये कोई बजट टैबलेट है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

Oppo Pad SE का डिस्प्ले

ओप्पो के इस टैबलेट में 11 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2.5K पिक्सल है। इस बजट फ्रेंडली टैबलेट का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।  इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक की है, जिसकी वजह से आपको स्क्रीन पर कॉन्टेंट देखने में अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

हालांकि, डायरेक्ट सनलाइट या धूप में डिस्प्ले पर कॉन्टेंट देखने में आपको दिक्कत आ सकती है। यही नहीं, इसमें अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर मिलता है, जिसकी वजह से आइडल मोड में डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी कम होती है। कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए आपको फिर से इसकी ब्राइटनेस बढ़ानी पड़ती है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

डिस्प्ले के चारों ओर बेहद मोटे बेजल दिए गए हैं, जो कई यूजर्स को शायद पसंद न आए। डिस्प्ले का टच रिस्पॉन्स ठीक है। हमने इस पैड पर हाल में आई कई वेब सीरीज और मूवीज का लुफ्त उठाया। कंटेंट की क्वालिटी हमें ठीक लगी।

LCD पैनल होने की वजह से 45 डिग्री के एंगल से देखने पर साइड में ब्लैक शेड्स दिखे। ओवरऑल डिस्प्ले के एक्सपीरियंस की बात करें तो 14,000 रुपये की प्राइस रेंज में आने वाले टैबलेट्स पर यह भारी पड़ता है।

Oppo Pad SE की परफॉर्मेंस

इस टैबलेट में MediaTek Helio G100 4G प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी और 2.2GHz तक टॉप क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। इस टैब में 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB  UFS 2.2 तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस टैबलेट में Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

इसके साथ कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए हैं। इसके अलावा आप इस टैबलेट से आईफोन या अन्य iOS डिवाइस में ईजी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। आप Google Play Store से अपने पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और टैबलेट का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के साथ-साथ वर्क के लिए भी कर सकते हैं।

इस टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं, जो डॉल्वी एटमस और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स से लैस है। हालांकि, टैबलेट की साउंड क्वालिटी हमें ठीक लगी है। इस टैबलेट पर आप बेसिक गेम्स खेल सकते हैं। इसके बैक में 5MP का रियर और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो HD कॉलिंग को सपोर्ट करता है।

Oppo Pad SE की बैटरी

ओप्पो के इस टैबलेट में 9,340mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने USB Type C केबल दिया है, इसके साथ 33W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसमें ट्रैवल चार्जर नहीं दिया है। हमने इसे इस टैबलेट को OnePlus Nord 5 के चार्जर से चार्ज किया है। इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब 3 घंटे का समय लग जाता है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

इस टैबलेट का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। हमने इस टैबलेट को फुल चार्ज करने के बाद एक वेब सीरीज के सभी 8 एपिसोड देख लिए। इसके बाद भी इसकी बैटरी 50 प्रतिशत से ज्यादा बची थी। इस टैबलेट का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है, लेकिन इसमें कंपनी ने इसके साथ अडेप्टर नहीं दिया है, जिसे आपको अलग से खरीदना पड़ सकता है।

हमें कैसा लगा यह टैबलेट?

ओप्पो के इस टैबलेट के ओवरऑल एक्सपीरियंस की बात करें तो यह देखने में प्रीमियम लगता है। आपको इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा। हमें 14,000 रुपये की प्राइस रेंज में इस टैबलेट में वो सभी चीजें मिली, जो किसी प्रीमियम या मिड बजट वाले टैबलेट में मिलती है।

Oppo Pad SE Review

Image Source : INDIA TV

Oppo Pad SE Review

इस टैबलेट की मल्टी-टास्किंग फीचर से लेकर बैटरी बैकअप तक हमें काफी अच्छा लगा है। इस टैबलेट का वजन थोड़ा ज्यादा है, जिसकी वजह से इसे सिंगल हैंड कैरी करने में आपको परेशानी आ सकती है। साथ ही, इस टैबलेट में आपको जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें हमें जो चीज अच्छी नहीं लगी, वो ये कि इसका डिस्प्ले इतना खास नहीं है। वहीं, इसकी साउंड क्वालिटी भी एवरेज है।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 Pro Max का आया First Look, बैटरी से लेकर डिस्प्ले और कैमरा में होगा बड़ा अपग्रेड





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments