Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOppo ने लॉन्च किया 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता फोन, मिलेगी...

Oppo ने लॉन्च किया 12GB रैम, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता फोन, मिलेगी 6500mAh की दमदार बैटरी


oppo reno 15c- India TV Hindi
Image Source : OPPO
ओप्पो रेनो 15सी

Oppo Reno सीरीज में कंपनी ने एक और सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है। चीनी कंपनी का यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6,500mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इस तगड़े फोन को कंपनी ने घरेलू मार्केट यानी चीन में पेश किया है। जल्द ही, इसे ग्लोबली पेश किया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन Reno 15C के नाम से पेश किया गया है। फोन का लुक और डिजाइन iPhone 16 Pro की तरह है। आइए, जानते हैं ओप्पो के इस बजट फोन की कीमत और मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

Oppo Reno 15C की कीमत

चीन में इस फोन को CNY 2899 यानी लगभग 37,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 3199 यानी लगभग 41,000 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Aurora Blue, College Blue और Starlight Blue में खरीदा जा सकता है।

Oppo Reno 15C के फीचर्स

ओप्पो का यह फोन 6.59 इंच के FHD+ रेजलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। ओप्पो के इस पोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।










Oppo Reno 15C फीचर्स
डिस्प्ले 6.59 इंच, AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4
स्टोरेज 12GB, 512GB
बैटरी 6500mAh, 80W
कैमरा 50MP + 50MP + 8MP, 50MP
OS Android 16, ColorOS 16

Oppo Reno 15c में 6500mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड है, जिसकी वजह से फोन पानी में गिरने या फिर धूल में खराब नहीं होगा। यह Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth 5.5, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें –

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई Samsung Galaxy Days Sale, 14000 रुपये सस्ता मिल रहा यह धांसू 5G फोन

Redmi लॉन्च करेगा 10,000mAh बैटरी वाला स्लिम स्मार्टफोन, सामने आई बड़ी जानकारी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments