Monday, August 11, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOppo ने भारत में लॉन्च किया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, चुटकियों...

Oppo ने भारत में लॉन्च किया 7,000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, चुटकियों में होगा फुल चार्ज, जानें कीमत


Oppo K13 Turbo 5G- India TV Hindi
Image Source : OPPO INDIA
ओप्पो के13 टर्बो 5जी

Oppo ने 7000mAh बैटरी वाली नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल K13 Turbo और K13 Turbo Pro पेश किए हैं। ये दोनों फोन एक जैसे दिखते हैं और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ओप्पो के इन दोनों फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर में बदलाव है। साथ ही, ये IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। कंपनी ने इस सीरीज को पिछले महीने चीनी बाजार में पेश किया था।

Oppo K13 Turbo Series की कीमत

इस सीरीज के बेस K13 Turbo 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। इस फोन को पर्पल, व्हाइट और मिडनाइट मेवरिक कलर में खरीदा जा सकता है। इसे 18 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo K13 Turbo Pro को भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 39,999 रुपये में आता है। प्रो मॉडल की पहली सेल 15 अगस्त को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इसे मिडनाइन मैवरिक, पर्पल फैंटम और सिल्वर नाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।






Oppo K13 Turbo कीमत Oppo K13 Turbo Pro कीमत
8GB RAM + 128GB 27,999 रुपये 8GB RAM + 256GB 37,999 रुपये
8GB RAM + 256GB 29,999 रुपये 12GB RAM + 256GB 39,999 रुपये

Oppo K13 Turbo Pro, Oppo K13 Turbo के फीचर्स

Oppo K13 Turbo सीरीज के ये दोनों फोन 6.80 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2800 पिक्सल है। वहीं, फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। 

Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसका प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करते हैं।










  Oppo K13 Turbo Oppo K13 Turbo Pro
डिस्प्ले 6.80 इंच, 120Hz, AMOLED 6.80 इंच, 120Hz, AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8450 Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
स्टोरेज 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB
बैटरी 7000mAh, 80W 7000mAh, 80W
कैमरा 50MP + 2MP, 16MP 50MP + 2MP, 16MP
OS Android 15, ColorOS 15.2 Android 15, ColorOS 15.2

इस सीरीज के दोनों फोन 50MP के मेन और 2MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ आते हैं। ये दोनों फोन 16MP के सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें –

200MP कैमरा वाला Redmi Note 13 Pro+ हो गया सस्ता, एक झटके में हजारों रुपये कम हुई कीमत





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments