
ओप्पो सर्विस डे ऑफर
Oppo फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी ने खास सर्विस रिपेयर ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर में ओप्पो फोन की स्क्रीन से लेकर बैक पैनल, कैमरा समेत कई पार्ट्स सस्ते में बदले जाएंगे। भारत के सभी ऑफलाइन सर्विस सेंटर पर यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को फ्री में प्रोटेक्टिव फिल्म, बैक कवर, फोन सेनिटाइजेशन, सॉफ्टवेयर अपग्रेड जैसी सुविधाए भी दी जाएंगे।
Oppo Service Day
ओप्पो का यह ऑफर केवल एक दिन के लिए होगा। 11 अगस्त को यूजर्स ओप्पो के किसी भी सर्विस सेंटर पर जाकर अपने फोन की टूटी स्क्रीन, कैमरा, मेनबोर्ड आदि में आई दिक्कत को सस्ते में रिपेयर करवा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ओप्पो सर्विस डे में यूजर्स को कैमरा, मेनबोर्ड, डिस्प्ले, बैक पैनल आदि रिप्लेस, कराने पर 30% तक डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी इसके अलावा कई फ्री सुविधाएं भी ऑफर कर रही है।
Oppo का यह ऑफर कंपनी के Reno, A, K, F और Find सीरीज के सभी मॉडल पर लागू होगा। कंपनी के पूरे भारत में 570 सर्विस सेंटर हैं, जहां यूजर्स इस सर्विस डे ऑफर का लाभ ले सकते हैं। कंपनी हर महीन की 11 तारीख को सर्विस डे के तौर पर मनाती है। इस दिन यूजर अपने फोन को सस्ते में रिपेयर करा सकते हैं।
ये हैं ऑफर
- मेनबोर्ड और बैटरी रिपेयरिंग पर 30% डिस्काउंट
- डिस्प्ले बदलने पर 20% तक का डिस्काउंट
- टूटे हुए बैक कवर बदलने पर 30% तक का डिस्काउंट
- फ्री में मिलेंगे प्रोटेक्टिव फिल्म और बैक कवर
- फ्री सॉफ्टवेयर अपग्रेड
- फ्री फोन सेनिटाइजेशन
ओप्पो सर्विस डे ऑफर
कैसे करें सर्विस बुक?
- ओप्पो फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस स्पेशल सर्विस डे ऑफर का लाभ कंपनी के सेल्फ-हेल्प असिस्टेंट टूल के जरिए ले सकते हैं।
- इसके लिए ओप्पो सपोर्ट ऐप या HeyTap क्लाउड के जरिए नजदीकी सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा।
इन दोनों ऐप्स पर यूजर्स को फोन की छोटी-मोटी दिक्कत जैसे कि बैटरी ड्रेन, सॉफ्टवेयर अपडेट, नेटवर्क की दिक्कत आदि दूर करने के लिए स्टेप-बाई-स्टेप गाइड मुहैया कराया जाता है।
यह भी पढ़ें –
2027 तक AI बरपाएगा कहर, Google के पूर्व कर्मचारी ने की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर उड़ जाएंगे होश