Wednesday, August 20, 2025
HomeखेलOpening ceremony of UP T20 League in Lucknow up t 20 league...

Opening ceremony of UP T20 League in Lucknow up t 20 league lucknow sunidhi chauhan disha patni sidharth malhotra jahnavi kapoor performance Rinku Singh Priya saroj Tamanna Bhatia | लखनऊ में यूपी टी -20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी: दिशा पाटनी, तमन्ना और सुनिधि की परफॉर्मेंस, जाह्नवी और सिद्धार्थ भी रहेंगे मौजूद – Lucknow News


यूपी टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड और भोजपुरी गानों का तड़का इकाना स्टेडियम में देखने को मिलेगा। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान की परफॉर्मेंस शाम 5:30 बजे से होगी। गेस्ट अपीरियंस के तौर पर फिल्म का प्रमोशन करने के

.

पहला मैच शाम 7:30 बजे से मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच शुरू होगा। वहीं, पिछले साल सीजन दो की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर आयुष्मान खुराना और रैपर बादशाह की परफॉर्मेंस हुई थी।

IPL के चंपक कैमरे का मुकाबला करेगा चुलबुल

IPL मैच के दौरान इकाना स्टेडियम में विराट कोहली चंपक कैमरे के साथ खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान चंपक कैमरे से मुकाबले के लिए चुलबुल डॉग कैमरा मुकाबला करते हुए नजर आएगा।

यूपी T- 20 लीग के चेयरमैन और पूर्व डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने कहा कि चंपक से चुलबुल का मुकाबला होगा। इस बार डॉग कैमरा, फील्ड प्लेसमेंट कैमरा रहेगा। इससे जो लोग टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जो लोग मैच देखेंगे उन्हें हीलिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा।

इसमें फील्ड प्लेसमेंट कैसे होता है, बल्लेबाज कैसे फील्ड में बदलाव के बाद शॉट्स में चेंज करता है। बल्लेबाजों को जज करना आसान दर्शकों के लिए होगा। इसमें बल्लेबाजों के शॉट्स की रफ्तार और उसकी ऊंचाई भी पता चलेगा।

यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉक्टर डीएस चौहान प्रेसवार्ता करते हुए।

यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डॉक्टर डीएस चौहान प्रेसवार्ता करते हुए।

यश दयाल यूपी T- 20 लीग से आउट

गोरखपुर लायंस के तेज गेंदबाज यश दयाल ने यूपी T- 20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। टी – 20 लीग के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने कहा कि यूपीसीए ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया है। यश दयाल ने खुद ही अपना नाम वापस लिया है। फिलहाल उनपर जो आरोप लगे हैं वह न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं, टी-20 टूर्नामेंट में लीग मैचों की टिकट फ्री है।

दिशा पाटनी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी।

दिशा पाटनी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी।

छह टीमें 34 मैच खेलेंगी

लीग मैच में कल 30 मैच खेले जाएंगे इसके साथ ही क्वालीफायर मुकाबले और फाइनल मिलाकर कल 34 मैच टूर्नामेंट में खेले जाने हैं। चेयरमैन ने कहा कि इस बार एंटी करप्शन की टीम बढ़ाई गई है बीसीसीआई से तीन ऑफिशियल्स की टीम टूर्नामेंट में मौजूद रहेंगे। ताकि खिलाड़ियों और खेल स्टॉफ पर नजर बनाए रखा जा सके। ओपनिंग सेरेमनी में 500 रुपए से 1200 रुपए तक के टिकट हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments