Saturday, August 16, 2025
Homeव्यापारONGC Q1 Results: कच्चे तेल में गिरावट से 10% कम हुआ मुनाफा,...

ONGC Q1 Results: कच्चे तेल में गिरावट से 10% कम हुआ मुनाफा, लेकिन उछला शेयर, अब कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम


ONGC Quarter1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे बुधवार, 30 अगस्त 2025 को घोषित किए. कंपनी का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 8,024 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,938 करोड़ रुपये था.

कंपनी के बयान के अनुसार, मुनाफे में कमी का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और पुराने (परिपक्व) तेल क्षेत्रों से उत्पादन का स्थिर रहना है. रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन और समुद्र से निकाले गए प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की औसत बिक्री कीमत $67.87 रही.

नए कुओं से गैस उत्पादन पर प्रीमियम

ओएनजीसी ने बताया कि उसके द्वारा खोदे गए नए कुओं से निकलने वाली प्राकृतिक गैस को सरकार द्वारा तय एपीएम (APM) मूल्य से 20% प्रीमियम मिलता है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में इन कुओं से गैस उत्पादन से 1,703 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो एपीएम मूल्य की तुलना में 333 करोड़ रुपये अधिक है.

नया समझौता

इस बीच, ओएनजीसी और उसकी सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (OVL) ने समन्वित विपणन कार्यों के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने बताया कि यह समझौता समूह की कंपनियों के लिए परिचालन तालमेल बढ़ाने और विपणन दक्षताओं को अनुकूलित करने की दिशा में पहला कदम है. ओएनजीसी के नतीजे से बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी गई और बुधवार को इंट्राडे में करीब 2 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 239.90 रुपये पर आ गया. 

ये भी पढ़ें: भारत पर भारी भरकम टैरिफ की मार के बीच आई ऐसी खबर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी हो जाएंगे दंग

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments