Saturday, November 22, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOnePlus Ace 6T के डिजाइन रेंडर्स ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक, क्या...

OnePlus Ace 6T के डिजाइन रेंडर्स ऑफिशियल लॉन्च से पहले लीक, क्या पता चला है जानें


one plus15- India TV Hindi
Image Source : ONE PLUS
वन प्लस 15

OnePlus Ace 6T: वनप्लस इस महीने चीन में OnePlus Ace 6T लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे ग्लोबल लेवल पर वनप्लस 15R के नाम से पेश किया जाएगा। इसके आधिकारिक लॉन्च से ठीक पहले इस स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं जो हमें इसके कई फीचर्स की झलक दिखाते हैं। वनप्लस के इस आगामी हैंडसेट में हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15 जैसा ही डिजाइन होने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि यह हैंडसेट अपकमिंग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus Ace 6T के डिजाइन रेंडर्स के बारे में पॉपुलर टिपस्टर Evan Blass ने एक्स पर जानकारी लीक की है। रेंडर्स दिखाते हैं कि OnePlus Ace 6T के हैंडसेट में फ्लैट फ्रेम डिजाइन आ सकता है जो कि हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 15 के जैसा हो सकता है। इसका रियर पैनल पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के जैसा होगा जो कि एक एलईडी फ्लैश के साथ आएगा।

रेंडर्स से पता चलता है कि सामने की तरफ हैंडसेट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट और पतले बेजल हैं। इन्हीं से यह भी पता चलता है कि हैंडसेट में लेफ्ट साइड ओर एक डेडीकेटेड प्लस बटन होगा, जबकि राइड साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर ऑन/ऑफ बटन दिए गए हैं। रेंडर से यह भी पता चला है कि हैंडसेट में डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है।

वनप्लस ऐस 6T के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस हैंडसेट के बारे में पहले भी कई लीक्स और अफवाहें सामने आ चुकी हैं जिनसे हमें इसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी मिली है। हाल ही में इस हैंडसेट को गीकबेंच पर देखा गया था जिससे पता चला है कि यह हैंडसेट 16GB रैम के साथ आ सकता है। साथ ही यह भी कन्फर्म हुआ है कि यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 प्रोसेसर और एड्रेनो 840 GPU से लैस होगा जो कि अभी तक रिलीज नहीं हुए हैं।

कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ आधिकारिक टीजर भी जारी किए हैं जिनसे पता चलता है कि यह 165fps अल्ट्रा-हाई फ्रेम रेट सपोर्ट करेगा। प्रमोशन में यह भी दावा किया गया है कि हैंडसेट में एक बड़ा बैटरी अपडेट मिलेगा, जिसकी क्षमता लगभग 8000mAh बताई जा रही है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की भी खबरें है।

यह भी पढ़ें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments