Monday, December 29, 2025
HomeखेलNZ Vs WI 3rd Test Result Update; WTC Points Table | Cricket...

NZ Vs WI 3rd Test Result Update; WTC Points Table | Cricket News | न्यूजीलैंड ने तीसरा टेस्ट 323 रन से जीता: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीती, WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचा


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 323 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। डेवोन कॉन्वे और टॉम लैथम ने दोनों पारियों में शतक जमाए। वहीं, गेंदबाज जैकब डफी ने मैच में कुल 9 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।

सोमवार को मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज ने 43/0 से खेलना शुरू किया, लेकिन 419 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। डफी ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके।

न्यूजीलैंड को पहली पारी में 155 रन की बढ़त मिली इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 575 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 420 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 155 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 306/2 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 419 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वे हासिल नहीं कर सके।

डफी ने 5 और एजाज ने 3 विकेट लिए पांचवें दिन पिच से शानदार बाउंस देखने को मिला और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। टीम 80.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्रैंडन किंग ने 67 रन बनाकर थोड़ी पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। डफी ने 5 विकेट लेकर मैच खत्म किया। उनके अलावा एजाज पटेल ने 3 विकेट झटके। ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला। डफी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

चौथे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 306 पर घोषित की

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग और जॉन कैंपबेल ने पारी की शुरुआत की। किंग 37 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि कैंपबेल उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 306 रन बनाकर घोषित की। टीम के लिए टॉम लाथम ने 101 और डेवोन कॉन्वे ने 100 रन की शतकीय पारियां खेलीं। कप्तान केन विलियमसन 40 रन और रचिन रवींद्र 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पढ़ें पूरी खबर…

तीसरे दिन कावेम हॉज का शतक

तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ने बिना विकेट गंवाए 110 रन से आगे खेलते हुए 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे। जॉन कैंपबेल 45 रन, वहीं, ब्रैंडन किंग ने 63 रन बनाए। दोनों ओपनर के आउट होने के बाद कावेम हॉज ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए टेविन इमलाच के साथ 127 गेंदों में 66 रन जोड़े। चौथे विकेट के लिए एलिक अथानाजे के साथ 98 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की। पांचवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स के साथ 138 गेंदों में 81 रन की अहम साझेदारी निभाई।

दूसरे दिन कॉन्वे ने करियर का छठ शतक बनाया

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 1 विकेट पर 334 रन से की। उस समय क्रीज पर डेवोन कॉन्वे 178 रन और जैकब डफी 9 रन बनाकर मौजूद थे। कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 367 गेंदों पर 31 चौकों की मदद से 227 रन की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक भी रहा। केन विलियमसन 31 और ग्लेन फिलिप्स 29 रन बनाकर आउट हुए। पूरी खबर

पहले दिन लैथम की सेंचुरी

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। कीवियों ने गुरुवार को मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 334 रन बना डाले हैं। डेवोन कॉन्वे 178 रन पर नाबाद लौटे। जबकि नाइट वॉचमैन जैकब डफी 9 रन पर नाबाद हैं। कप्तान टॉम लैथम 137 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments