Sunday, November 9, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारNepal Flight suspended Tribhuvan International Airport technical glitch | दिल्ली के बाद...

Nepal Flight suspended Tribhuvan International Airport technical glitch | दिल्ली के बाद काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी: शाम 5.30 बजे से उड़ानें रुकीं; 100 अंतराराष्ट्रीय 250 घरेलू फ्लाइट्स पर असर


काठमांडू2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को तकनीकी खराबी आने के कारण सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गईं।

एयरपोर्ट के प्रवक्ता रिजी शेरपा ने बताया कि रनवे की लाइटिंग सिस्टम में दिक्कत आ गई है। खराबी शाम करीब 5:30 बजे (स्थानीय समय) पर सामने आई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि टेक्निकल टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और लाइटिंग सिस्टम को ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द ही उड़ानें फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है।इस

तकनीकी खराबी से करीब 350 विमान प्रभावित हुए हैं। इनमें 250 से ज्यादा घरेलू उड़ानें और लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं।

शनिवार को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी ऐसी दिक्कत आई थी, इससे 800 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं।

नेपाल में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, लेकिन त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे ज्यादा बिजी रहता है।

नेपाल में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, लेकिन त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे ज्यादा बिजी रहता है।

तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया

खराबी की वजह से दो घरेलू और तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट कर दी गईं। कतर एयरवेज की उड़ान ढाका, कोरियन एयर की उड़ान दिल्ली और फ्लाई दुबई की उड़ान लखनऊ भेजी गई।बुद्ध एयर की दो घरेलू उड़ानें नेपाल के अन्य लोकल एयरपोर्ट पर भेजी गईं।

एक कर्मचारी ने मीडिया से कहा कि रनवे की लाइटिंग सिस्टम पायलटों को रात में या खराब विजिबिलिटी के वक्त में लैंडिंग में मदद करती है। समस्या के सटीक कारण का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन इसे आज रात तक ठीक करने की उम्मीद है।

5 वजहों से खास है त्रिभुवन एयरपोर्ट

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नेपाल का सबसे पुराना और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो देश की राजधानी काठमांडू में स्थित है। यह लंबे समय तक नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय गेटवे रहा है, जहाँ से ज्यादातर विदेशी पर्यटक देश में प्रवेश करते हैं।

  1. त्रिभुवन एयरपोर्ट नेपाल का पहला और सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। इसकी शुरुआत 1955 में हुई थी, जब काठमांडू से कोलकाता के लिए पहली इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हुई थी।
  2. ये लंबे समय तक (2022 तक) यह नेपाल का एकमात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा। फिलहाल नेपाल में तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।
  3. नेपाल दुनिया भर में माउंट एवरेस्ट और हिमालय पर्यटन के लिए जाना जाता है। काठमांडू आने वाले अधिकतर टूरिस्ट इसी एयरपोर्ट से एंट्री करते हैं।
  4. यह एयरपोर्ट हर साल लाखों यात्रियों को संभालता है। विदेशी पर्यटकों से होने वाली आय और व्यापारिक उड़ानों के कारण यह नेपाल की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाता है।
  5. यह एयरपोर्ट काठमांडू में स्थित है, जो देश की राजधानी और प्रशासनिक सेंटर है। इसलिए यह नेपाल के राजनयिक, व्यावसायिक और सरकारी दौरे के लिए सबसे महत्वपूर्ण सेंटर है।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी तकनीकी खराबी आई थी

इस घटना से एक दिन पहले ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी तकनीकी खराबी के कारण 800 से ज्यादा उड़ानें देर से चलीं या रद्द हुई थीं। यह खराबी करीब 15 घंटे तक रही, लेकिन बाद में शाम तक इसे ठीक कर लिया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में समस्या आई थी, यह हवाई जहाजों की उड़ानों से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम करता है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

————————-

नेपाल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

नेपाल में 2 साल की बच्ची देवी चुनी गई:पिता गोद में बैठाकर मंदिर लाए; पुरानी देवी को पीरियड्स आने से पद खाली हुआ था

नेपाल में 2 साल 8 महीने की बच्ची आर्यतारा शाक्य को नई ‘देवी’ के रूप में चुना गया है। दशईं पर्व के मौके पर राजधानी काठमांडू में मंगलवार को इससे जुड़ा समारोह आयोजित हुआ था। आर्यतारा शाक्य को उनके पिता गोद में बैठकर घर से तलेजू भवानी मंदिर ले गए। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments