Monday, July 21, 2025
Homeशिक्षाNEET UG 2025 Counseling नीट यूजी काउंसलिंग आज से हो रही शुरू,...

NEET UG 2025 Counseling नीट यूजी काउंसलिंग आज से हो रही शुरू, रजिट्रेशन से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट तक… सबकुछ जानें


देशभर के लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. NEET UG 2025 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. 21 जुलाई 2025 से NEET UG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आज 21 जुलाई 2025 से काउंसलिंग की प्रोसेस शुरू कर दिया है. अगर आपने नीट यूजी की परीक्षा पास की है और MBBS, BDS या B.Sc Nursing में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अब आप MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. चलिए हम आपको नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं

NEET UG 2025 काउंसलिंग जरूरी डेट

1. रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई 2025 से शुरू कर दिया है.

2. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – कैंडिडेट 28 जुलाई 2025 तक mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

3. कॉलेज चॉइस भरने की शुरुआत – कैंडिडेट 22 जुलाई 2025 से अपनी पसंद के मेडिकल/डेंटल कॉलेज और कोर्सेज को ऑनलाइन ऑप्शन के रूप में भरना शुरू कर सकते हैं.

4. चॉइस लॉक करने की लास्ट डेट – 28 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से लेकर रात 11:55 बजे तक चॉइस को लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा.

5. सीट अलॉटमेंट प्रोसेस – MCC 29 और 30 जुलाई को कैंडिडेट के जरिए भरे गए ऑप्शन के आधार पर सीट अलॉट करने का प्रोसेस पूरा करेगा.

6. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 31 जुलाई 2025 को राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा.

7. कॉलेज में रिपोर्टिंग – जिन्हें कॉलेज अलॉट हुआ है, वे 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

काउंसलिंग किनके लिए है?
यह काउंसलिंग उन सभी छात्रों के लिए है, जिन्होंने NEET UG 2025 क्वालीफाई किया है और देश के सरकारी या केंद्रीय मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BDS या B.Sc Nursing कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. इसमें 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सरकारी मेडिकल सीटें, AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC, JMI जैसी संस्थाओं की 100 प्रतिशत सीटें और सभी केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटें शामिल हैं

कुल कितने राउंड होंगे?
इस बार NEET UG काउंसलिंग चार राउंड में की जाएगी, जिसमें राउंड 1 पहला मौका होगा और इसमें सबसे ज्यादा ऑप्शन अवेलेबल होते है. राउंड 2 जो छात्र पहले राउंड में शामिल नहीं हुए या अपग्रेड चाहते हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं. राउंड 3 यानी Mop-up Round इसमें बची हुई सीटों को भरने का मौका मिलता है. लास्ट में Stray Vacancy Round आता है. इस में बची सीटें उन कैंडिडेट को मिलती हैं जो पहले किसी भी राउंड में सीट नहीं पा सके. वहीं हर राउंड में एक जैसा प्रोसेस होता है, रजिस्ट्रेशन, फीस, कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरना, चॉइस लॉक करना, सीट अलॉटमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
काउंसलिंग और कॉलेज रिपोर्टिंग के दौरान कैंडिडेट को ये डॉक्यूमेंट्स दिखाने और अपलोड करने होंगे-

  • NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड
  • NEET स्कोर कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज की 8 फोटो (वही जो NEET फॉर्म में लगाई थी)
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. सबसे पहले moc.nic.in वेबसाइट पर जाएं.

2. UG Medical Counseling सेक्शन को खोलें.

3. वहां New Registration बटन पर क्लिक करें.

4. अब अपनी NEET UG 2025 रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि जरूरी डिटेल्स भरें.

5. फिर रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी फीस का ऑनलाइन भुगतान करें ये आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से कर सकते हैं

6. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, कॉलेज और कोर्स की पसंद भरें.

7. तय तारीख पर चॉइस को लॉक कर दें और सबमिट करें.

8. रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य / EWS (AIQ) के लिए 1,000 हजार रुपए है, और रिफंडेबल सिक्योरिटी फीस 10,000 हजार रुपए है. इसके साथ ही SC, ST, OBC और PwD रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूपए है और रिफंडेबल सिक्योरिटी फीस 5000 हजार रुपए है. वहीं डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5000 हजार रुपए है और रिफंडेबल सिक्योरिटी फीस 2,00,000 है.

यह भी पढ़े : न्यूजीलैंड ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए बदल दिए नियम, जानें भारतीय छात्रों को कितनी होगी दिक्कत?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments