NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. एग्जाम कंडक्ट करने वाली संस्था NBEMS यानी राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने शहर सूचना पर्ची Exam City Intimation Slip जारी कर दी है. ये पर्ची इसलिए जरूरी है क्योंकि इसमें बताया जाएगा कि उम्मीदवारों की परीक्षा किस शहर में होगी. इससे स्टूडेंट्स को अपनी यात्रा और ठहरने की प्लानिंग करने में आसानी होगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये स्लिप एडमिट कार्ड नहीं है, लेकिन इससे पहले ये जानना कि एग्जाम किस शहर में है, बहुत जरूरी होता है. NBEMS ने बताया है कि एडमिट कार्ड 31 जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.
यहां देखें पर्ची, इस तरह होगी डाउनलोड
छात्र अपने शहर की जानकारी दो आधिकारिक वेबसाइट्स में से किसी एक पर जाकर देख सकते हैं.
www.natboard.edu.in या www.nbe.edu.in
इसके लिए स्टूडेंट्स को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
सबसे पहले ऊपर दी गई किसी एक वेबसाइट पर जाएं
NEET PG 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें
अपने रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें
अब ‘शहर सूचना पर्ची’ या ‘परीक्षा शहर विवरण’ नाम के लिंक पर क्लिक करें
वहां से अपनी पर्ची देखें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें.
किस आधार पर दिए गए हैं शहर, जानिए क्या बोला बोर्ड
बोर्ड ने ये भी बताया है कि शहर का चुनाव स्टूडेंट्स की तरफ से एप्लिकेशन के दौरान दी गई प्राथमिकताओं के आधार पर किया गया है. एक बार शहर आवंटित हो गया, तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. अब बात करें परीक्षा की तो NEET PG 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को होने वाली है. इस परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे और हर सवाल के चार विकल्प होंगे. उम्मीदवारों को उनमें से एक सबसे सही या उपयुक्त विकल्प चुनना होगा.
सही जानकारी के लिए बोर्ड ने बनाया व्हाट्सएप चैनल
NBEMS ने स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक नया व्हाट्सएप चैनल भी शुरू किया है, जिस पर NEET PG 2025 और दूसरी परीक्षाओं से जुड़ी सही और भरोसेमंद जानकारी दी जा रही है. इसलिए किसी अफवाह पर भरोसा ना करें और हमेशा ऑफिशियल चैनल्स को ही फॉलो करें. अगर आप NEET PG 2025 दे रहे हैं, तो ये सारी जानकारी संभालकर रखिए क्योंकि तैयारी के साथ-साथ सही प्लानिंग भी टॉप रैंक लाने में मदद करती है.
यह भी पढ़ें: UGC NET जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई को होगा जारी, ऐसे करें समय रहते तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI