Tuesday, December 30, 2025
HomeखेलNeeraj Chopra Himani Mor reception party PHOTOS | नीरज-हिमानी की तीसरी रिसेप्शन...

Neeraj Chopra Himani Mor reception party PHOTOS | नीरज-हिमानी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी,PHOTOS: केडी के माई क्वीन गाने पर नाचे गोल्डन बॉय; मासूम शर्मा ने भांग रगड़ कै पिया करूं गाया – Sonipat News


केडी के माई क्वीन गाने पर डांस करते नीरज चोपड़ा। उनके साथ पत्नी हिमानी मोर भी खड़ी थीं।

हरियाणा के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की सोमवार रात को तीसरी रिसेप्शन पार्टी हुई। यह पार्टी पानीपत के समालखा में द रॉयल वेनेशियन रिसॉर्ट में हिमानी मोर के परिवार की तरफ से दी गई। नीरज चोपड़ा ने काले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और

.

पार्टी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और रैपर कुलबीर दनौदा उर्फ केडी पहुंचे। मासूम शर्मा ने “भांग रगड़ कै पिया करूं मैं कुंडी सोटे आला सूं” गाना गाया। स्टेज पर नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ केडी के गाने “माई क्वीन” पर डांस भी किया। इस दौरान पास खड़ी हिमानी हंसती रहीं।

नीरज और हिमानी की शादी 19 जनवरी 2025 को एक प्राइवेट फंक्शन में हुई थी। दोनों ने सोलन के एक रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इसके बाद खेल के व्यस्त शेड्यूल के चलते दोनों ने अब रिसेप्शन पार्टी दी।

तीसरी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें…

नीरज चोपड़ा ने काले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और हिमानी ने महरून और गोल्डन रंग का लहंगा पहना हुआ था।

नीरज चोपड़ा ने काले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और हिमानी ने महरून और गोल्डन रंग का लहंगा पहना हुआ था।

गेस्ट के साथ स्टेज पर फोटो क्लिक करवाते नीरज और हिमानी।

गेस्ट के साथ स्टेज पर फोटो क्लिक करवाते नीरज और हिमानी।

नीरज चोपड़ा और केडी ने स्टेज से 'भांग रगड़ कै पिया करूं मैं कुंडी सोटे आला सूं' गाना गाया।

नीरज चोपड़ा और केडी ने स्टेज से ‘भांग रगड़ कै पिया करूं मैं कुंडी सोटे आला सूं’ गाना गाया।

रिसेप्शन में गाना गाते सिंगर सोमवीर कथूरवाल।

रिसेप्शन में गाना गाते सिंगर सोमवीर कथूरवाल।

नीरज और हिमानी के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए स्टेज के नीचे खड़े होकर इंतजार करते गेस्ट।

नीरज और हिमानी के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए स्टेज के नीचे खड़े होकर इंतजार करते गेस्ट।

करनाल में 25 दिसंबर को हुआ पहला रिसेप्शन शादी के बाद पहला रिसेप्शन 25 दिसंबर को हरियाणा के करनाल में नीरज चोपड़ा के परिवार की ओर से आयोजित किया गया था। करनाल स्थित ‘द ईडन व जन्नत हॉल’ में दिन और रात दो चरणों में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत खेल जगत और हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन कलाकार शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

करनाल रिसेप्शन की तीन अलग-अलग PHOTOS देखिए…

शादी के बाद पहले रिसेप्शन में सीएम सैनी ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया।

शादी के बाद पहले रिसेप्शन में सीएम सैनी ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया।

नीरज और हिमानी स्टेज पर एक साथ बैठे हुए।

नीरज और हिमानी स्टेज पर एक साथ बैठे हुए।

करनाल में नीरज और हिमानी ने इस प्रकार से एंट्री ली थी।

करनाल में नीरज और हिमानी ने इस प्रकार से एंट्री ली थी।

27 दिसंबर को दिल्ली में दूसरा ग्रैंड VIP रिसेप्शन इसके बाद 27 दिसंबर को नीरज चोपड़ा के परिवार की ओर से दिल्ली के लीला होटल में ग्रैंड वीआईपी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई। शाम 7 बजे शुरू हुई यह पार्टी रात करीब 11 बजे तक चली। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कार्यक्रम में पहुंचे और नीरज चोपड़ा व हिमानी मोर को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवदंपती को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भी भेंट की।

ग्रैंड वीआईपी रिसेप्शन के दौरान की खास PHOTOS…

लीला होटल दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर भगवान श्री राम की मूर्ति दी थी

लीला होटल दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर भगवान श्री राम की मूर्ति दी थी

नीरज चोपड़ा और हिमानी के माता-पिता पीएम के साथ।

नीरज चोपड़ा और हिमानी के माता-पिता पीएम के साथ।

दोनों स्टार जोड़ी नीरज-हिमानी एक साथ।

दोनों स्टार जोड़ी नीरज-हिमानी एक साथ।

———————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

नीरज-हिमानी की शादी का VIP रिसेप्शन, PHOTOS:मोदी आशीर्वाद देने पहुंचे, भगवान श्रीराम की मूर्ति दी; 150 स्पेशल गेस्ट को न्योता दिया था

दिल्ली स्थित लीला होटल में 27 दिसंबर को हरियाणा के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की वीआईपी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी विशिष्ट मेहमानों की मौजूदगी के चलते चर्चा में रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। पीएम ने न सिर्फ जोड़े को आशीर्वाद दिया, बल्कि भगवान श्रीराम की मूर्ति भी भेंट की। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments