Friday, January 23, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीMotorola Signature Vs OnePlus 15R: कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?

Motorola Signature Vs OnePlus 15R: कौन सा फोन है ज्यादा दमदार?


मोटोरोला सिग्नेचर...- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA, ONEPLUS
मोटोरोला सिग्नेचर बनाम वनप्लस 15 आर।

Motorola Signature Vs OnePlus 15R: मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया है। मोटोरोला सिग्नेचर को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह फोन इस प्राइस रेंज में आने वाले OnePlus 15R को कड़ी टक्कर देगा। मोटोरोला का यह फोन वनप्लस 15R के मुकाबले किन मामलों में बेहतर है और किन मामलों में कमतर है, आइए जानते हैं…

डिस्प्ले

ये दोनों ही फोन बड़े डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं। मोटोरोला सिग्नेचर में 6.83 इंच का एक्सट्रीम AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 6200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन जैसे फीचर्स से लैस है। OnePlus 15R में 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले भी 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के मामले में ये दोनों फोन लगभग एक जैसे ही हैं।

Motorola Signature

Image Source : MOTOROLA INDIA

मोटोरोला सिग्नेचर

प्रोसेसर

OnePlus 15R और Motorola Signature दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। मोटोरोला के फोन में 16GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। वहीं, वनप्लस का फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इन दोनों फोन में लेटेस्ट ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। इस वजह से फोन में एक जैसा मल्टी-टास्किंग मिलेगा। साथ ही, ये दोनों फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं।

बैटरी

मोटोरोला के फोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी ने इसमें सिलिकन-कॉर्बन बैटरी इस्तेमाल किया है। वनप्लस का फोन 7400mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। बैटरी के मामले में वनप्लस का फोन बेहतर है। हालांकि, मोटोरोला के फोन में वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग फीचर मिलेगा।

OnePlus 15R

Image Source : ONEPLUS

वनप्लस 15 आर

कैमरा

Motorola Signature के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन OIS, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। वनप्लस का फोन डुअल कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 50MP का मेन OIS और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। कैमरा के मामले में मोटोरोला का फोन वनप्लस पर भारी पड़ता है।

कीमत

Motorola Signature

  • 12GB RAM + 256GB – 59,999 रुपये
  • 16GB RAM + 512GB – 64,999 रुपये
  • 16GB RAM + 1TB – 69,999 रुपये

OnePlus 15R

  • 12GB RAM + 256GB – 47,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB – 52,999 रुपये

यह भी पढ़ें – ना OTP, ना कोई पासवर्ड, फिर भी धड़ाधड़ खाली होगा बैंक अकाउंट, स्कैम का यह नया तरीका उड़ा देगा होश





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments