Tuesday, August 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीMotorola G85 5G की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा 12GB...

Motorola G85 5G की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा 12GB रैम वाला फोन


Motorola G85
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला जी85 5जी

Motorola G85 5G की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती की गई है। मोटोरोला का यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हुए फ्रीडम सेल में मोटोरोला का यह फोन 5,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आयोजित की जा रही है।

Motorola G85 5G में बड़ा प्राइस कट

मोटोरोला का यह फोन 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की MRP 20,999 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। मोटोरोला का यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसे चार कलर ऑप्शन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन, अर्बन ग्रे और वीवा मैजेंटा में खरीदा जा सकता है।

Motorola G85 5G के फीचर्स

मोटोरोला के इस बजट फोन में 6.67 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है।

Moto G85 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। फोन के बैक में प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन मिलता है। यही नहीं, यह फोन स्वाइप-टू-शेयर समेत कई AI फीचर्स से लैस है।

इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में IP52 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा डुअल स्टीरियो स्पीकर समेत कई और तगड़े फीचर्स भी मिलते हैं। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Elon Musk ने Google और OpenAI की उड़ाई नींद, लॉन्च किया Text-to-Video फीचर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments