Sunday, August 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीMotorola का 5500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाला 5G फोन हुआ...

Motorola का 5500mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाला 5G फोन हुआ सस्ता


motorola g96 5g- India TV Hindi
Image Source : MOTOROLA INDIA
मोटोरोला जी96 5जी

Motorola ने अपने हाल में लॉन्च हुए G96 5G स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। यह फोन पिछले महीने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था। फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला ने अपने इस फोन को G सीरीज में पेश किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Motorola G85 5G को रिप्लेस करेगा। फोन के हार्डवेयर से लेकर कैमरा में भी अपग्रेड किया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 3,000 रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है। वहीं, फोन की खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

मोटोरोला का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 22,999 रुपये में आता है। इसे ऐशलेग ब्लू, ड्रेसडेन ब्लू,ऑर्चिड और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Flipkart पर इस फोन को 3000 रुपये सस्ते यानी 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक मिल रहा है।

Motorola G96 5G के फीचर्स

यह फोन 6.67 इंच के FHD+ 10-बिट 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश फीचर और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाटर टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Moto G96 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रही है।










Motorola G96 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.67 इंच, FHD+, 3D कर्व्ड AMOLED, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
बैटरी 5500mAh, 33W
स्टोरेज 8GB RAM + 256GB
कैमरा 50MP + 8MP, 32MP
OS Android 15

मोटोरोला के इस सस्ते फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का Sony Lytia 700C मेन कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह फोन 5,500mAh की दमदार बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग दी गई है, जिसकी वजह से फोन पानी में डूबने और धूल-मिट्टी आदि में खराब नहीं होता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्वी एटमस आदि के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

Google के प्रीमियम फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत, 23 हजार रुपये सस्ते में लाएं घर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments