टोक्यो1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जापान में शुक्रवार देर रात बर्फीले मौसम के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, कोहरे के कारण इलाके में विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते दो ट्रक आपस में टकरा गए।
टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया। पीछे से आ रही गाड़ियां बर्फीली सड़क पर समय रहते ब्रेक नहीं लगा सकीं और देखते ही देखते 50 से ज्यादा गाड़ियां आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद गाड़ियों में आग लग गई।
हादसा गुन्मा प्रान्त के मिनाकामी कस्बे में कान-एत्सु एक्सप्रेसवे पर हुआ। इसमें 77 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त देश में साल के अंत और नए साल की छुट्टियों को लेकर भारी ट्रैफिक था।
हादसे की 7 तस्वीरें…

जापान में बर्फीले मौसम के कारण शुक्रवार देर रात सड़क हादसा हुआ।

हादसे में 50 से ज्यादा आपस में टकरा गईं।

बर्फीले मौसम के कारण इलाके में विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते टक्कर हुई।

हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए।

टक्कर के बाद कुछ गाड़ियों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलती चली गई।

फायर फाइटर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, इसे बुझाने में करीब 7 घंटे का समय लगा।

हादसे की जगह से मलबे को हटाने का काम जारी है। पुलिस ने एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से को बंद कर दिया।
एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हुईं
पुलिस ने बताया कि घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। हादसे के बाद एक गाड़ी में आग लग गई।
जो तेजी से फैलते हुए एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों तक पहुंच गई। कई वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं।
दमकल कर्मियों को आग बुझाने में सात घंटे लगे
आग बुझाने में दमकल कर्मियों को करीब सात घंटे लगे। पुलिस जांच, मलबा हटाने और सड़क की सफाई के चलते एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से अभी भी बंद हैं।
यहां शुक्रवार देर रात भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन छुट्टियों के कारण लोग घूमने निकल रहे थे।
———————–
ये खबर भी पढ़ें…
ब्लॉकबस्टर गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ के डेवलपर जैम्पेला की मौत: कैलिफोर्निया में ओवर स्पीड फरारी कन्क्रीट की दीवार से टकराई, कार के परखच्चे उड़े

फेमस गेम ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ के 55 साल के डेवलपर विंस जैम्पेला की रविवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार दोपहर को हुआ। इसमें उनके ड्राइवर और दोस्त की भी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…


