Friday, November 7, 2025
HomeखेलMohammed Shami Wife Alimony; Hasin Jahan | Supreme Court | शमी को...

Mohammed Shami Wife Alimony; Hasin Jahan | Supreme Court | शमी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा: हसीन जहां की याचिका पर एक्शन, जवाब के लिए 4 हफ्ते का समय


स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। - Dainik Bhaskar

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। शमी को यह नोटिस उनकी पत्नी हसीन जहां की गुजारा भत्ता बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर भेजा गया है। अदालत ने इस पर चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। वहीं, मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।

हर महीने 4 लाख रुपए पर्याप्त नहीं हसीन जहां ने कोलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें उन्हें हर महीने डेढ़ लाख रुपए और उनकी बेटी के लिए ढाई लाख रुपए गुजारा भत्ता दिए जाने का आदेश दिया गया था। उनके अनुसार यह रकम पर्याप्त नहीं है और वे मिलने वाले गुजारा भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार और क्रिकेटर मोहम्मद शमी को नोटिस जारी किया है।

शमी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा।

शमी की पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा।

हाईकोर्ट का आदेश, हर महीने ₹4 लाख देंगे इससे पहले, कोलकाता हाईकोर्ट ने जुलाई में शमी को हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपए देने का आदेश दिया था। शमी को ये रुपए महीने के मेंटेनेंस के लिए देने के लिए कहा था। शमी के इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी, जिस पर 1 जुलाई, 2025 को फैसला आया। आदेश के मुताबिक हसीन जहां को 1.50 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि पिछले सात साल से लागू होगी।

2014 में हुई थी शादी शमी और हसीन जहां की शादी 2014 में हुई थी। 2018 में शमी की पत्नी ने क्रिकेटर और उनके परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाया। शादी के करीब एक साल बाद 17 जुलाई, 2015 को दोनों के एक बेटी ने जन्म लिया। शमी को बेटी आयरा के होने के बाद पता चला कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थी और उसके पहली शादी से दो बच्चे भी थे।

परिवार के खिलाफ जाकर शमी ने हसीन से निकाह किया शमी यूपी के अमरोहा के गांव सहसपुर अली नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन से निकाह किया था। हसीन प्रोफेशनल मॉडल और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चीयर लीडर थीं। दोनों में जान-पहचान हुई। शमी ने तय किया कि वह हसीन जहां से शादी करेंगे।

परिवार को बताया तो उन्होंने इस रिश्ते पर सहमति नहीं जताई। फिर भी दोनों की शादी हुई। हसीन तलाकशुदा थीं। 2002 में उन्होंने बीरभूम जिले के सैफुद्दीन से लव मैरिज की थी। सैफुद्दीन स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। हसीन जहां से उन्हें दो बेटियां थीं। 2010 में दोनों का रिश्ता खराब हो गया और फिर दोनों के बीच तलाक हो गया।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments