- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mithali Raj ; Icc Board Meeting Updates; ICC Womens Odi World Cup 2029 Team, Harmanpreet Kaur | Smriti Mandhana | Jemimah Rodrigues
दुबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह फोटो भारत में आयोजित विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से पहले ट्रॉफी टूर की है।
महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप में अब 8 की बजाए 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ICC बोर्ड ने शुक्रवार को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या बढ़ा दी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि यह फैसला भारत में आयोजित विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की सफलता को देखकर लिया गया है।
भारत ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में आयोजित फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराते हुए विमेंस वर्ल्ड कप में अपना पहला टाइटल जीता था। इस मैच देखने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस उमड़ पड़े। इसने ICC को इस फैसले के लिए उत्साहित किया।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय महिला टीम।
ICC ने रिलीज में कहा-
ICC बोर्ड इस टूर्नामेंट की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। बोर्ड ने टूर्नामेंट के अगले चरण को 10 टीमों (2025 में 8 टीमों से) तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

इसमें आगे कहा गया-
लगभग 3,00,000 प्रशंसकों ने स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को देखा, जोकि किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए फैंस की मौजूदगी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस टूर्नामेंट में फैंस की संख्या भी बढ़ी। साथ ही दुनिया भर में ऑन-स्क्रीन फैंस के लिए नया रिकॉर्ड भी बना। इनमें भारत में लगभग 50 करोड़ दर्शक थे।

सदस्य देशों को 10% ज्यादा राशि मिलेगी अगले साल से ICC के सदस्य देशों को 10% ज्यादा पैसा मिलेगा। क्योंकि, बोर्ड ने 2026 के लिए अपने सदस्य देशों फंड डिस्ट्रीब्यूशन में लगभग 10% की वृद्धि को मंजूरी दी है।
क्रिकेट अफ्रीकन और पैन-अमेरिकन गेम्स में शामिल ICC को ‘प्रोजेक्ट यूएसए’ पर पहला अपडेट मिला है। जोकि अमेरिकी क्रिकेट को सस्पेंड करने के बाद शुरू किया गया था। ताकि अमेरिका की नेशनल टीमों के प्लेयर्स के कॉमर्शियल और डिवलेपमेंट पर नेगेटिव प्रभाव न पड़े। यह प्रोजेक्ट लॉस एंजिल्स 2028 ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने और ICC टूर्नामेंट में निरंतर हिस्सेदारी के जरिए अमेरिकी टीमों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है।
क्रिकेट को 2028 में ओलिंपिक कार्यक्रम में फिर से शामिल किया जाएगा। यह पहले से ही एशियन गेम्स का हिस्सा है। इसे काहिरा में 2027 के अफ्रीकी खेलों और पेरू की राजधानी लीमा में 2027 के पैन-अमेरिकन खेलों के लिए निर्धारित खेलों की सूची में भी शामिल किया जाएगा।

भारतीय पुरुष टीम ने 2023 में आयोजित एशियन गेम्स के क्रिकेट टूर्नामेंट का टाइटल जीता था।
मिताली-मजूमदार विमेंस कमेटी में शामिल ICC बोर्ड ने काउंसिल की महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जिसमें एश्ले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, चार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वेया शामिल हैं।


