Tuesday, January 6, 2026
HomeखेलMeg Lanning appointed captain of UP Warriorz deepti sharma alyssa healy |...

Meg Lanning appointed captain of UP Warriorz deepti sharma alyssa healy | मेग लैनिंग यूपी वॉरियर्ज की कप्तान बनीं: WPL में दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार फाइनल में पहुंचाया, ऑस्ट्रेलिया को 7 वर्ल्ड कप जिता चुकीं


स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मेग लैनिंग पहली बार यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलेंगी। - Dainik Bhaskar

मेग लैनिंग पहली बार यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्ज की कप्तान बना दी गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार फाइनल में पहुंचाने वालीं लैनिंग ने दीप्ति शर्मा की जगह ली। जिन्होंने पिछले सीजन ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली के इंजर्ड होने के बाद कप्तानी संभाली थी।

1.90 करोड़ रुपए में बिकी थीं लैनिंग को पिछले मेगा ऑक्शन में यूपी ने 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्हें दिल्ली ने रिलीज कर दिया था। दिल्ली ने ऑक्शन में उनके लिए बिडिंग भी की थी, लेकिन यूपी ने बाजी मार ली। लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली को 2 बार मुंबई और 1 बार बेंगलुरु से फाइनल में हार का सामना करना पड़ गया।

मेग लैनिंग ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार फाइनल में पहुंचाया।

मेग लैनिंग ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार फाइनल में पहुंचाया।

1000 WPL रन के करीब हैं लैनिंग मेग लैनिंग ने दिल्ली के लिए 27 WPL मैचों में 952 रन बनाए। वे टूर्नामेंट की तीसरी टॉप स्कोरर हैं। यूपी के हेड कोच अभिषेक नायर ने कहा कि लैनिंग का अनुभव और शांत स्वभाव उन्हें दुनिया की बेस्ट लीडर बनाता है। वे खेल को अच्छे से समझती हैं और प्रेशर सिचुएशन को संभालना जानती हैं।

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना चुकीं लैनिंग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वे ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 5 बार टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुकी हैं। 2024 में संन्यास के बाद एलिसा हीली ने उनकी जगह संभाली, लेकिन टीम 2024 में टी-20 और 2025 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से ही हारकर बाहर हो गई।

मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 वर्ल्ड कप जीते हैं।

मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 वर्ल्ड कप जीते हैं।

एक भी खिताब नहीं जीत सकी यूपी 2023 और 2024 के सीजन में एलिसा हीली ने यूपी की कप्तानी की। उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया, लेकिन यूपी को फाइनल में नहीं पहुंचा सकी। 2025 में हीली के इंजर्ड हो जाने के बाद यूपी ने दीप्ति को कप्तानी सौंप दी, लेकिन टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी। दीप्ति चौथे सीजन में भी यूपी से ही खेलेंगी, उन्हें टीम ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा।

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 2 बार WPL जीता है।

मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 2 बार WPL जीता है।

9 जनवरी से WPL WPL का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा। नवी मुंबई और वडोदरा में टूर्नामेंट के 22 मैच खेले जाएंगे। 5 जनवरी को वडोदरा में ही फाइनल होगा। मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम पहले मुकाबले में 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments