स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एर्लिंग हॉलैंड ने 29वें मिनट में मैथ्यूस नूनेस के शानदार क्रॉस पर हेडर से गोल किया और सिटी को बढ़त दिलाई।
मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग के हाईवोल्टेज मुकाबले में लिवरपूल को 3-0 से हरा दिया। सिटी ने शुरू से ही खेल पर कंट्रोल बनाए रखा और पूरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन लिवरपूल को मौके नहीं दिए।
सिटी की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। वहीं, लीग की मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने इस सीजन में अब तक पांच मैच गंवा दिए हैं और लीग टेबल में आठवें स्थान पर हैं।
हालैंड ने पहले हाफ में गोल किया एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में एर्लिंग हॉलैंड को पेनल्टी मिली, जिसे लिवरपूल के गोलकीपर जियोर्जी मामरदाशविली ने बचा लिया। लेकिन 29वें मिनट में हॉलैंड ने मैथ्यूस नूनेस के शानदार क्रॉस पर हेडर से गोल किया और सिटी को बढ़त दिलाई।
कुछ ही मिनटों बाद हाफ टाइम से ठीक पहले निको गोंजालेज की शॉट वर्जिल वैन डाइक से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई और सिटी 2-0 से आगे हो गई।

निको गोंजालेज ने हाफ टाइम से पहले गोल किया।
जेरेमी ने 63वें मिनट में गोल किया दूसरे हाफ में लिवरपूल ने वापसी की कोशिश की, लेकिन टीम नाकाम रही। 63वें मिनट में जेरेमी डोकू ने शानदार गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।
गार्डियोला के करियर का 1000वां मैच मैनचेस्टर सिटी ने अपने मैनेजर पेप गार्डियोला के करियर के 1000वें मैच को यादगार बना दिया। गार्डियोला के मैनेजमेंट करियर का यह 1000वां मुकाबला था और उन्होंने इसमें 716वीं जीत दर्ज की। उन्होंने इनमें से 388 मैच सिटी के साथ खेले।

पेप गार्डियोला के मैनेजमेंट करियर का यह 1000वां मुकाबला था।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
अनीश भनवाला ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीता

भारतीय निशानेबाज अनीश भनवाला ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है। 23 साल के अनीश रविवार को खेले गए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के हाईवोल्टेज फाइनल में 28 अंक के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पढ़ें पूरी खबर…


