Thursday, July 10, 2025
HomeBreaking NewsMan arrived at the farm wearing a tie and pant shirt to...

Man arrived at the farm wearing a tie and pant shirt to harvest the crop video goes viral


Trending Video: खेती किसानी को लेकर आपने बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी. कहीं हल जोतते किसान, कहीं ट्रैक्टरों से खेत समतल करते मजदूर. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो खेती की दुनिया में ऐसा नमूना लेकर आया है, जिसे देख लोग कह रहे हैं… “भाई तू खेती नहीं, एक्टिंग कर रहा है.” पैंट-शर्ट, टाई और स्टाइल से लैस ये जनाब फसल काटने क्या उतरे, खेत को रैंप वॉक का मंच बना दिया. हाथ में चाकू और चाल में ऐटिट्यूड, जैसे किसी फैशन शो के बाद सीधे खेत आकर फोटोशूट कर रहे हों.

टाई, पैंट शर्ट पहन फसल काटने पहुंचा शख्स

इस वीडियो में एक शख्स बिल्कुल ऑफिस जाने वाले हुलिए में फुल पैंट, शर्ट और टाई पहनकर खेत में घुसता है. पीछे खड़ी एक लड़की हाथ में छाता लिए उन्हें धूप से बचा रही है, मानो ये कोई शादी का दूल्हा हो और बारात लेकर पहुंचा हो. किसी बड़े अफसर की तरह उसका स्वागत हो रहा हो. जनाब बड़े ठाठ से एक-एक घास को पकड़ते हैं और अपने हाथ में पकड़े चाकू से ऐसे काटते हैं जैसे घर में आराम से बैठकर भिंडी की सब्जी तैयार कर रहे हों. उसके आस-पास कुछ लोग खड़े हैं, जो शायद उसका हौसला बढ़ा रहे हैं या फिर मन ही मन सोच रहे हैं “भाई, तुझसे ना हो पाएगा.”

फसल ऐसे काटी जैसे घर में भिंडी काट रहा हो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो हर पौधे को ऐसे देखता है जैसे कोई आर्ट पीस हो और फिर बहुत ही धीमी, सजग और नफासत भरी चाल में काटता है ताकि कहीं घास को तकलीफ ना हो जाए. जैसे ही उसने एक घास काटी, सोशल मीडिया पर मीमबाजों का सीजन खुल गया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @avanish_du26445 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये भाई तो सदियां लगा देगा खेत काटने में. एक और यूजर ने लिखा…भाई इस साल में काट लेगा न? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….भाई तू सही वक्त देखकर यहां से निकल क्यों नहीं जाता.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments