
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी एक्सयूवी 700 को अपडेट कर एक्सयूवी 7एक्सओ के नाम से लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा की ये 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। महिंद्रा के 7 सीटर पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां मौजूद हैं और 7एक्सओ एक प्रमुख मॉडल है। यहां हम Mahindra XUV 7XO की तुलना में इसकी राइवल एसयूवी की कीमतों के बारे में जानेंगे। यहां हम महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की कीमतों की तुलना 7 सीटों वाली टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्काजार की कीमतों के साथ करेंगे।
Mahindra XUV 7XO
महिंद्रा ने अपनी फेसलिफ्ट पेट्रोल इंजन वाले एक्सयूवी 7एक्सओ की शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये तय की है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.64 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाली इस एसयूवी के बेस मॉडल की कीमत 14.96 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 24.92 लाख रुपये फिक्स की गई है।

Mahindra XUV 7XO
Tata Safari
टाटा ने अपनी क्लासिक एसयूवी सफारी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। डीजल इंजन वाले टाटा सफारी के बेस मॉडल की कीमत 14.66 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 25.96 लाख रुपये है।

Tata Safari
MG Hector Plus
एमजी ने अभी हाल ही में अपने हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। एमजी हेक्टर प्लस के पेट्रोल इंजन वाले बेस मॉडल की कीमत 17.29 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.49 लाख रुपये है। एमजी हेक्टर प्लस के डीजल इंजन वाले मॉडलों की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

MG Hector Plus
Hyundai Alcazar
अल्काजार, भारत में हुंडई की इकलौती 7 सीटर कार है। पेट्रोल इंजन वाली अल्काजार के बेस मॉडल की कीमत 14.50 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.21 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाली अल्काजार के बेस मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.21 लाख रुपये है।

Hyundai Alcazar


