Monday, August 11, 2025
HomeBreaking NewsLucknow: मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी सुसाइड केस में आया नया मोड़,...

Lucknow: मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी सुसाइड केस में आया नया मोड़, घटना में ‘पति-पत्नी और वो’ की थ्योरी


लखनऊ के गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अपार्टमेंट में रहने वाली मधु सिंह ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी पति अनुराग सिंह जो मर्चेंट नेवी में सेकेंड अफसर के पद पर तैनात थे, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी की आत्महत्या से पहले मारपीट करने की बात कबूली थी. 

बताया गया कि, मृतका मधु की शादी अनुराग सिंह नामक युवक से 25 फरवरी को हुई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शादी के मात्र पंद्रह दिन ही हुए थे कि मृतका के साथ मारपीट की घटना शुरू हो गई थी. मधु ने पहले ये बात मायके वालों से छिपाई लेकिन बाद में अत्याचार बढ़ने पर जानकारी दी थी.

दहेज प्रताणना का आरोप

इस घटना के सामने आने के बाद मृतका के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट की घटना सामने आती थी और अब तो बेटी ही नहीं रही. अब इस मामले में जानकारी सामने आई है कि अनुराग की एक प्रेमिका भी थी जिससे कुछ दिनों पहले मुलाकात भी हुई थी, मधु ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं उसे लेकर शक के आरोप लगाए गए और उसके संबंधियों और दोस्तो से बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और हर एक बिंदु पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. इंतजार करना होगा कि पुलिसिया जांच में क्या सामने आता है? पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा. यूपी में बीते कुछ दिनों से पति के बीच विवाद और हत्या की घटनाओं ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समाज किस दिशा की तरफ जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ‘रक्षासूत्र की डोर सिर्फ कलाई नहीं, बल्कि आत्मा को जोड़ती है’, सीएम योगी ने दी रक्षाबंधन की बधाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments