LIC Scheme: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने ‘एलआईसी बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ये स्कीम खास महिलाओं के लिए शुरू की गई है, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस योजना के जरिए महिलाओं को हर महीने आय अर्जित करने का मौका मिलेगा, जिससे उनका जीवन आसान बन सके।
महिलाओं को दी जाएगी एजेंट बनने की ट्रेनिंग
एलआईसी बीमा सखी का उद्देश्य महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में भर्ती और प्रशिक्षित करना है, जिससे उन्हें आय अर्जित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, इन महिलाएं के जरिए आसपास के गांवों और इलाकों में बीमा को लेकर जागरूकता फैलेगी। योजना के तहत, बीमा सखियों को एक सफल एजेंट के रूप में तैयार करने के लिए खास ट्रेनिंग और वित्तीय प्रोत्साहन के साथ-साथ प्रचारात्मक सहायता प्रदान की जाती है।
हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत, चुनी गईं महिला एजेंट अपने प्रदर्शन के आधार पर शुरुआती 3 सालों के दौरान हर महीने वजीफा पाने की पात्र होंगी। योजना के तहत, चुनी गई महिलाओं को पहले साल हर महीने 7000 रुपये का फिक्स वजीफा दिया जाएगा। इसके बाद, दूसरे साल में महिलाओं को हर महीने 6000 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि, 6000 रुपये पाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। अगर किसी महिला द्वारा पहले साल शुरू की गई कुल पॉलिसी में से कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसी दूसरे साल भी हर महीने जारी रहती हैं तो उन्हें हर महीने के 6000 रुपये दिए जाएंगे।
योजना में शामिल होने के लिए कौन कर सकता है आवेदन
योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक महिला ने कम से कम 10वीं कक्षा पास की हो। मौजूदा एलआईसी एजेंट या कर्मचारियों से जुड़ी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं। रिश्तेदारों में पति/पत्नी, बच्चे (जैविक, दत्तक, सौतेले, आश्रित या नहीं), माता-पिता, भाई-बहन और सगे ससुराल वाले शामिल हैं। रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट इस योजना के तहत पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं। मौजूदा एजेंट इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।