Tuesday, July 15, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीLG ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला OLED evo स्मार्ट...

LG ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला OLED evo स्मार्ट टीवी, लाखों में है कीमत


LG OLED evo Smart TV Series
Image Source : LG INDIA
एलजी OLED इवो स्मार्ट टीवी सीरीज

LG ने अपनी नई OLED evo सीरीज लॉन्च की है। एलजी की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज AI फीचर्स से लैस है और इसमें कंपनी का लेटेस्ट Alpha AI प्रोसेसर Gen 2 मिलता है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी सीरीज को कई स्क्रीन साइज में उतारा है। इसके अलावा evo सीरीज में कंपनी ने QNED स्मार्ट टीवी भी लॉन्च की है। यह स्मार्ट टीवी सीरीज 43 इंच से लेकर 100 इंच की स्क्रीन साइज में आती है। आइए, जानते हैं दक्षिण कोरियाई कंपनी की नई स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत में बारे में…

OLED evo स्मार्ट टीवी सीरीज

इस सीरीज के G5 Ultra Large स्मार्ट टीवी की कीमत 24,99,990 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन साइज 97 इंच है। वहीं, G5 सीरीज को 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2,67,990 रुपये है।

LG के C5 सीरीज को 42 इंच, 48 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और 83 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,990 रुपये है। OLED evo B5 सीरीज को दो स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,93,990 रुपये है।

QNED evo सीरीज

इस सीरीज के 100 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 11,99,990 रुपये है। वहीं, इसके 91A सीरीज में कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच वाले मॉडल लॉन्च किए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,990 रुपये है। LG के QNED8GA/XA सीरीज को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये है।

इसके अलावा LG QNED8BA स्मार्ट टीवी को 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 74,990 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को कंपनी की वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

AI फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी

LG के ये सभी evo सीरीज के स्मार्ट टीवी AI फीचर्स से लैस है। ये LG webOS प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं और इनमें Apple AirPlay और Google Cast का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी के ये स्मार्ट टीवी 4K रेजलूशन को सपोर्ट करते हैं और इनमें 165Hz तक हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलेगा।

ये स्मार्ट टीवी सीरीज AI पिक्चर प्रो और AI साउंड प्रो फीचर्स से लैस हैं। इनमें वर्चुअल 9.1.2 चैन सराउंड साउंड का सपोर्ट भी मिलता है। यूजर्स इनमें AI बेस्ड पर्सनलाइजेशन फीचर दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में अपग्रेडेड ब्राइटनेस बूस्टर अल्टीमेट का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसमें ब्लू लाइट कंट्रोल और डायनैमिक टोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 होगा मेड इन इंडिया, Foxconn ने मंगाए पार्ट्स, जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments