Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीLava Agni 4 की कीमत में भारी कटौती, हजारों रुपये बचाने का...

Lava Agni 4 की कीमत में भारी कटौती, हजारों रुपये बचाने का मौका


Lava Agni 4 5G- India TV Hindi
Image Source : LAVA MOBILE
लावा अग्नि 4 5जी

देसी ब्रांड Lava के हाल में लॉन्च हुए Agni 4 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। यह फोन अब काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर हाल ही में फोन की पहली सेल आयोजित की गई थी। लावा का यह अब तक का सबसे प्रीमियम फोन है, जो स्टाइलिश डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

कीमत में भारी कटौती

Lava Agni 4 5G को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। देसी कंपनी का यह फोन 28,999 रुपये की MRP पर लिस्ट किया गया है। अमेजन पर यह फोन 24,998 रुपये की सेल प्राइस पर लिस्ट है। इसकी खरीद पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऑफर के बाद लावा का यह फोन 23,498 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 749 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

Lava Agni 4 के फीचर्स

लावा के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। देसी कंपनी का यह फोन एल्युमीनियम फ्रेम के साथ बिल्ड किया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 8350 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Lava Agni 4 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। यह लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में कंपनी ने डेडिकेटेड एक्शन बटन दिया है। साथ ही, यह IP64 रेटेड है, जिसकी वजह से पानी के छीटे से खराब नहीं होता है।

यह भी पढ़ें – 

2026 में पेश होगा रेडमी का यह सस्ता 5G फोन, लॉन्च से पहले जानें कीमत

OnePlus लॉन्च करने वाला है 200MP कैमरा वाला तगड़ा फोन, BIS पर हुआ लिस्ट, मिलेगी 7000mAh की बैटरी





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments