
लावा अपकमिंग फोन
Lava Dual-Display Design Phone: देसी ब्रांड लावा एक बार फिर कुछ नया पेश कर रहा है, और इस बार इसका डिजाइन तुरंत ध्यान खींच रहा है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसके अगले स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले होगा। पहली नज़र में तो ऐसा लगता है कि लावा ने Xiaomi 17 Pro सीरीज से इंस्पिरेशन ली है! लावा ने X पर एक टीजर इमेज शेयर की है, जिससे हमें अपकमिंग फोन के बैक पैनल की पहली झलक मिली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक नाम या लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन डिजाइन से पता चलता है कि लावा आगे क्या लाने का प्लान बना रही है।
पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले
टीजर में पीछे की तरफ एक छोटी रे्क्टेंगुलर स्क्रीन दिखाई गई है, जो कैमरा मॉड्यूल में खूबसूरती से इंटीग्रेटेड है। यह दो मेन लेंस रिंग वाले डुअल-कैमरा सेटअप के साथ स्थित है। रियर पैनल पर उभरा हुआ टेक्स्ट 50MP AI कैमरे की बात कन्फर्म करता है, जिससे पता चलता है कि फोटोग्राफी इसका मुख्य अट्रेक्शन होगी।
लावा के नए फोन का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, फोन में हल्के गोल कोने, थोड़ा उभरा हुआ कैमरा आइलैंड और एक साफ-सुथरा राइट साइड फ्रेम दिखाई देता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि पावर और वॉल्यूम बटन बाईं ओर स्थित हैं, हालांकि लावा ने अभी तक इसको कन्फर्म नहीं किया है। जहां Xiaomi का रियर डिस्प्ले बड़ा और चमकदार है, वहीं लावा का डिजाइन ज्यादा प्रेक्टिकल दिखता है, जो समझ में आता है, क्योंकि यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आने की उम्मीद है।
सेकेंडरी रियर डिस्प्ले का आइडिया लावा के लिए नया नहीं
हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि सेकेंडरी रियर डिस्प्ले का आइडिया लावा के लिए नया नहीं है। ब्रांड पहले भी इस डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुका है। 2024 के आखिर में लॉन्च हुए लावा अग्नि 3 में 1.74 इंच की AMOLED रियर स्क्रीन थी। इसी तरह लावा ब्लेज डुओ में भी पीछे की तरफ एक छोटा AMOLED डिस्प्ले था। उन फोनों में, सेकेंडरी डिस्प्ले का यूज रियर कैमरों से सेल्फी लेने, म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने, बेसिक नोटिफिकेशन देखने, अलार्म और टाइमर बैन करने के लिए किया जाता था। इसलिए भले ही इंस्पिरेशन शाओमी के लेटेस्ट फ्लैगशिप से मिली हो, लावा को इस फैसिलिटी को डेली के यूज में लाने का पहले से ही एक्सपीरीएंस है। लेकिन इस अपकमिंग फोन में आगे क्या नया जोड़ा जाएगा, यह अभी तक पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें
Google Pixel 9 सीरीज में भी जल्द मिलेगा iPhone से फाइल शेयर करने का मजा, ये है नया दावा


