Saturday, November 22, 2025
HomeखेलLakshya Sen reaches Australian Open final | लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के...

Lakshya Sen reaches Australian Open final | लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे: चोउ तिएन चेन को हराया; फाइनल में जापान के युशी तनाका से कल मुकाबला


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लक्ष्य सेन की वर्ल्ड रैंकिंग 14 है। - Dainik Bhaskar

लक्ष्य सेन की वर्ल्ड रैंकिंग 14 है।

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नंबर-6 चोउ तिएन चेन​ को तीसरे गेम में हराया। सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में शनिवार को लक्ष्य ने 17-21, 24-22, 21-16 से जीत दर्ज की।

​​​​​​वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्य ने शुरुआती गेम में मिली हार के बाद वापसी की। उन्होंने 86 मिनट तक चले मैच में तीसरे गेम में जीत दर्ज की। अब रविवार को फाइनल में उनका सामना जापान के 26वीं रैंक युशी तनाका से होगा।

चेन के खिलाफ चौथी जीत 14वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य ने चोउ तिएन चेन को चौथी बार हराया। इससे पहले भी इस साल दोनों का सामना हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में हुआ था, जहां लक्ष्य ने 23-21, 22-20 से जीत दर्ज की थी। मुकाबले की शुरुआत चेन ने तेज की और पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में भी उन्होंने 7-4 की बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य ने स्कोर 12-12 कर मुकाबले में वापसी की। पीछे चल रहे लक्ष्य ने 14-17 के अंतर को पलट दिया और 20-18 की बढ़त बना ली। हालांकि गेम निर्णायक स्थिति तक गया, लेकिन लक्ष्य ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर गेम 24-22 से जीत लिया।

लक्ष्य सेन जीत के बाद अपने कोच से गले मिलते हुए।

लक्ष्य सेन जीत के बाद अपने कोच से गले मिलते हुए।

तीसरे गेम में एकतरफा जीत दर्ज की तीसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह हावी रहा। लक्ष्य ने 21-16 से मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। यह लक्ष्य का BWF वर्ल्ड टूर 2025 का दूसरा फाइनल होगा। टूर्नामेंट में अब लक्ष्य सेन अकेले भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने साथी भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी को हराया था।

वहीं भारत मेंस डबल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं।

लक्ष्य सेन के अचीवमेंट्स और अवॉर्ड देखिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments