5 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने पर जश्न मनाते हुए कार्तिक शर्मा।
IPL ऑक्शन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा, तो यह पल उनके और पूरे परिवार के लिए बेहद भावुक हो गया। कार्तिक ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वे ऑक्शन पूरे परिवार के साथ टीवी पर देख रहे थे। जैसे ही CSK की आखिरी बोली लगी, घर में खुशी का माहौल बन गया, लेकिन वे खुद भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले कार्तिक ने कहा- मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैं वहां से उठकर अलग चला गया और रोने लगा। मुझे और मेरे परिवार को इतनी बड़ी रकम की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। अभी तक समझ नहीं आ रहा कि इस पैसे का क्या करूं। राजस्थान के विकेटकीपर कार्तिक शर्मा का इंटरव्यू…

धोनी के साथ खेलेंगे चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने को लेकर 19 साल के कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह इस मौके से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, CSK जैसी टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने जैसा है। कार्तिक ने यह भी बताया कि ऑक्शन से पहले CSK मैनेजमेंट ने उनसे बातचीत की थी। मैनेजमेंट ने कहा था कि वे उन्हें टीम में लेने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्तिक ने कहा, मैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हूं, लेकिन टीम मुझे जिस भी क्रम पर मौका देगी, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा।

4-5 साल की उम्र में क्रिकेट से जुड़ाव अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए कार्तिक शर्मा ने बताया कि उनका खेल से रिश्ता बेहद कम उम्र में जुड़ गया था। उन्होंने कहा, मेरे पापा मनोज कुमार ने मुझे 4-5 साल की उम्र में क्रिकेट से जोड़ा। वे खुद लोकल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं, लेकिन चोट के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। इसलिए उनकी इच्छा थी कि हम तीनों भाइयों में से कोई उनका सपना पूरा करे। कार्तिक ने आगे बताया कि उनका छोटा भाई अनमोल भी क्रिकेट खेलता है, जबकि उससे छोटा एक और भाई प्रिंस है।
अंडर-14 से अंडर-19 तक का सफर कार्तिक शर्मा ने बताया कि क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग उन्हें अपने पिता से मिली। इसके बाद उन्होंने चाहर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शुरू किया, जहां से उन्हें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 स्तर पर खेलने का मौका मिला। आगे चलकर वे जयपुर स्थित अरावली क्रिकेट अकादमी चले गए और वहीं रहकर लगातार अभ्यास करते हुए अपने खेल को निखार रहे हैं।
पिता की सीख से मिला हौसला कार्तिक ने अपने करियर के मुश्किल दौर को भी याद किया। उन्होंने कहा- मेरे करियर में ऐसा समय भी आया, जब 3-4 साल तक मुझे टीम में मौका नहीं मिला। इसके बाद पापा ने मुझे समझाया और कहा कि मेहनत करते रहो, मौका जरूर मिलेगा। आखिरकार मेहनत रंग लाई।

रोज 8 से 10 घंटे करते हैं प्रैक्टिस अपनी मेहनत के बारे में कार्तिक शर्मा ने बताया कि वे रोजाना 8 से 10 घंटे तक अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा, सुबह 3-4 घंटे मैं लंबे शॉट्स की प्रैक्टिस करता हूं। इसके बाद थोड़ा ब्रेक लेकर नेट्स में अभ्यास करता हूं। शाम को फिर 3-4 घंटे बॉलिंग मशीन से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करता हूं।
कार्तिक के बारे में उनके कोच क्या कहते हैं
- कोच जगसिमरन सिंह के मुताबिक कार्तिक रोजाना 8 से10 घंटे प्रैक्टिस करता है। सुबह वॉर्मअप के बाद हिटिंग ड्रिल्स और नेट सेशन करता है, जबकि शाम को अकेले बॉलिंग मशीन से बल्लेबाजी का अभ्यास करता है।
- कोच विकास यादव को पहले से ही कार्तिक पर बड़ी बोली की उम्मीद थी। आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। उम्मीद है कि CSK में उन्हें बेहतर एक्सपोजर और बड़ा मंच मिलेगा।



