Tuesday, August 19, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारKapil Sharma's cafe fired upon again in Canada | कनाडा में कपिल...

Kapil Sharma’s cafe fired upon again in Canada | कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर गोलीबारी: खिड़कियों पर 6 गोलियों के निशान; पिछले महीने खालिस्तानी आतंकियों ने यहां फायरिंग की थी


टोरंटो2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कनाडा के सर्रे में मौजूद कपिल शर्मा का कैप्स कैफे, जिस पर गोलीबारी की गई। - Dainik Bhaskar

कनाडा के सर्रे में मौजूद कपिल शर्मा का कैप्स कैफे, जिस पर गोलीबारी की गई।

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर एक बार फिर से गोलीबारी की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड पर स्थित इस कैफे की खिड़कियों में कम से कम छह गोली के निशान और टूटा हुआ शीशा दिखाई दिया।

लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लो का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इसमें वह कपिल के कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ले रहा है। यह पोस्ट किस सोशल साइट पर किया गया है। यह साफ नहीं है।

इस वायरल पोस्ट की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।

इस वायरल पोस्ट की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।

कपिल के कैफे पर एक महीने पहले भी गोलीबारी की गई थी। तब हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की थी। तब हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाड्‌डी ने ली थी।

पुलिस ने आज हुई गोलीबारी के बारे में अभी तक कोई डिटेल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन सरे पुलिस की टीमें मौके पर जांच कर रही हैं।

लोकल निवासी बॉब सिंह ने मीडिया को बताया- मैंने अपने बरामदे से देखा और मुझे पांच या छह गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस आ गई।

पिछले महीने कपिल के कैफे पर गोलीबारी के दौरान का फुटेज।

पिछले महीने कपिल के कैफे पर गोलीबारी के दौरान का फुटेज।

कपिल ने कहा था डरने वाला नहीं हूं

कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही अपने कैफे Kap’s Café पर गोलीबारी को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। कपिल ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा था सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और पुलिस का धन्यवाद किया।

उन्होंने लिखा, “हमें प्यार और समर्थन देने आए सभी अधिकारियों का शुक्रिया। हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं।” कपिल ने साफ किया कि वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है और शांति व सुरक्षा के पक्ष में मजबूती से खड़े रहेंगे।

पिछली बार कपिल के बयान से नाराज होकर फायरिंग की गई थी

पिछली बार जब कपिल के कैफे पर गोलीबारी की गई थी तब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एक बार कॉमेडी शो के दौरान कपिल ने निहंग सिखों के खिलाफ को टिप्पणी की थी, जिससे नाराज होकर गोलीबारी की गई थी। हाल

तब सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी थी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है।

दोनों ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी।

हालांकि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है। हालांकि कुछ सूत्रों का अनुमान है कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी।

आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी दी थी

खालिस्तान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कुछ दिन पहले कपिल शर्मा को कनाडा में कैफे खोलने पर धमकी दी थी। पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था कि कपिल खुद को हिंदूवादी बताता है। उसके कैफे पर फिर गोलियां चलाई जा सकती हैं और खालिस्तानी समर्थकों पर आरोप लगाए जा सकते हैं।

पन्नू ने कहा था- भारत के लोग कनाडा के सर्रे शहर में निवेश कर रहे हैं। क्या कपिल का कैफे सिर्फ एक कॉमेडी कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक विस्तार करने की एक रणनीति का हिस्सा है? ये लोग कनाडा में बिजनेस कर रहे हैं, भारत में क्यों नहीं?

जब वो कनाडा के कानून को नहीं मानते तो यहां क्यों आ रहे हैं, ये कोई खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लेकर वापस हिंदुस्तान जाओ। यहां हिंदुत्व विचारधारा नहीं चलेगी। हालांकि दैनिक भास्कर पन्नू के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर उन्हें धमकी दी थी।

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर उन्हें धमकी दी थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments