Friday, July 11, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाKanwar Yatra: नमो भारत ट्रेन की बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी, घर से निकलने...

Kanwar Yatra: नमो भारत ट्रेन की बढ़ाई गई फ्रीक्वेंसी, घर से निकलने से पहले यहां जान लें टाइमिंग


डिपो में खड़ी नमो भारत ट्रेन।

Photo:PTI डिपो में खड़ी नमो भारत ट्रेन।

11 जुलाई से शुरू हो चुके कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा है कि वह 11 जुलाई से दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी (आवृत्ति) बढ़ाएगा। इसकी शुरुआत इसी महीने होने जा रही है। खबर के मुताबिक, एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ स्टेशनों के बीच ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक हर 15 मिनट से बढ़ाकर हर 10 मिनट कर दी जाएगी।

सड़कों पर दबाव होगा कम

खबर के मुताबिक, कांवड़ यात्रा, जिसमें लाखों तीर्थयात्री सड़कों पर खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में होते हैं जिससे भारी यातायात होता है। मेरठ में, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस अवधि के दौरान आमतौर पर भारी वाहनों और बसों का प्रवेश बैन रहता है। एनसीआरटीसी ने कहा हमें उम्मीद है कि ट्रेनों की बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी सड़कों पर दबाव कम करने और दिल्लीऔर आसपास के इलाको से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक फास्ट और अधिक आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कांवड़ियों की भारी तादाद होती है।

प्रमुख स्थानों पर ट्रैफ़िक मार्शल तैनात

खबर के मुताबिक, प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक मार्शल तैनात किए जा रहे हैं और सभी स्टेशनों तथा आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। इसमें कहा गया है कि रूट पर गड्ढों और क्षतिग्रस्त सड़क खंडों की मरम्मत कर दी गई है और शेष कार्य में तेजी लाई जा रही है। इसमें कहा गया है कि यात्रा के दौरान भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा और भीड़भाड़ को रोकने के लिए स्टेशनों के पास पार्किंग बैन रहेगी।

‘प्रीमियम’ सेवाएं लेने का भी है विकल्प

नमो भारत ट्रेन में आप चाहें तो मानक किराये से सिर्फ 20 प्रतिशत अधिक भुगतान करके नमो भारत ट्रेनों में ‘प्रीमियम’ सुविधाओं के साथ यात्रा की जा सकती है। संशोधित किराया चुनिंदा स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज तक पहुंच के साथ आरामदायक और कम भीड़भाड़ वाली यात्रा का विकल्प प्रदान करता है। प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर और मेरठ दक्षिण के बीच यात्रा अब 180 रुपये में हो सकेगी, जबकि मानक कोच में 150 रुपये लगते हैं। प्रीमियम कोच में गाजियाबाद से आनंद विहार की यात्रा का किराया अब 50 रुपये है, जबकि मानक किराया 40 रुपये है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments