Monday, November 24, 2025
HomeखेलKane Williamson to play Test against West Indies return after groin injury...

Kane Williamson to play Test against West Indies return after groin injury | वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे केन विलियमसन: इंजरी से उबरने के बाद न्यूजीलैंड टीम में शामिल; ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
केन विलियमसन टेस्ट में 33 शतक लगा चुके हैं। वे 10 हजार रन के करीब हैं। - Dainik Bhaskar

केन विलियमसन टेस्ट में 33 शतक लगा चुके हैं। वे 10 हजार रन के करीब हैं।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी से उबरने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने 14 प्लेयर्स के स्क्वॉड में शामिल किया। फिट होने के बावजूद ग्लेन फिलिप्स को आराम दिया गया। वहीं वनडे सीरीज में इंजर्ड होने वाले डेरिल मिचेल को फिट होने के बाद जगह मिल गई।

ब्लैयर टिकनर को 2 साल बाद मौका तेज गेंदबाज ब्लैयर टिकनर को 2023 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया। वहीं काइल जैमिसन को इंजरी से बचाने के लिए टीम से दूर रखा गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिलकर 9 विकेट लेने वाले जैकब डफी और जैकरी फॉल्क्स को भी टीम में जगह मिली। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए जैमिसन को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

ब्लैयर टिकनर ने 2023 में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

ब्लैयर टिकनर ने 2023 में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

ग्लेन फिलिप्स को मौका नहीं न्यूजीलैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड के ओपनिंग राउंड में खेलने के बावजूद ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि वे फिलहाल इंटरनेशनल मैच के लिए फिट नहीं हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वनडे सीरीज में इंजर्ड होने वाले बैटर डेरिल मिचेल को शामिल कर लिया गया। वे फिट हो चुके हैं।

विलियमसन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लिया पिछले साल न्यूजीलैंड के कुछ प्लेयर्स ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बजाय कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट लिया था, ताकि वे विदेशी लीग में हिस्सा ले सके। इसके बाद विलियमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेली। उन्होंने इसी साल टी-20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले लिया। इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे खेलने के बाद वे इंजर्ड हो गए, अब फिट होने के बाद उनकी वापसी हुई है।

केन विलियमसन पिछले 2 साल से इंजरी से जूझ रहे हैं।

केन विलियमसन पिछले 2 साल से इंजरी से जूझ रहे हैं।

2 दिसंबर को पहला टेस्ट न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत 3 मैचों की सीरीज 2 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। फिर 10 दिसंबर को वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट और 18 दिसंबर से माउंट मॅन्गानुई में तीसरा टेस्ट होगा। दोनों के बीच वनडे सीरीज 3-0 और टी-20 सीरीज 3-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लैयर टिकनर, केन विलियमसन और विल यंग।

———————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी करेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments