Sunday, December 28, 2025
HomeखेलJofra Archer ruled out of Ashes series England Playing 11 melbourne test...

Jofra Archer ruled out of Ashes series England Playing 11 melbourne test | जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज से बाहर: इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 बताई; 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया


स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी में आखिरी 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। - Dainik Bhaskar

जोफ्रा आर्चर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी में आखिरी 2 टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज के आखिरी 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया। इंग्लैंड ने 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले चौथे एशेज टेस्ट की प्लेइंग-11 भी अनाउंस कर दी है। आर्चर के अलावा ओली पोप भी बाहर हुए हैं।

5 टेस्ट की सीरीज में होम टीम ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है। टीम ने शुरुआती 2 मैच 8 विकेट के अंतर से जीतने के बाद तीसरा मुकाबला 82 रन से जीत लिया। मिचेल स्टार्क 2 बार और एलेक्स कैरी 1 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मेलबर्न में चौथा टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा।

नंबर-3 पर उतरेंगे जैकब बेथेल इंग्लैंड ने खराब फॉर्म के बावजूद बेन डकेट को एक और मौका दे दिया। वे जैक क्रॉली के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। नंबर-3 पर ओली पोप की जगह ऑलराउंडर जैकब बेथेल उतरेंगे। गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोश टंग तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

इंग्लिश टीम ने फिर एक बार किसी भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। बेथेल के अलावा ऑफ स्पिनर विल जैक्स और जो रूट टीम के 2 पार्ट टाइम ऑप्शन हैं। कप्तान बेन स्टोक्स टीम के चौथे पेसर हैं। रूट, हैरी ब्रूक, स्टोक्स और विकेटकीपर जैमी स्मिथ टीम का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर संभालेंगे।

जैकब बेथेल नंबर-3 पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

जैकब बेथेल नंबर-3 पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

4 पेसर्स के साथ उतरेगा ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया टीम 3 बदलावों के साथ उतरेगी। कप्तान पैट कमिंस इंजरी के कारण चौथा मैच नहीं खेल सकेंगे, उनकी जगह जाय रिचर्डसन प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं। बुखार के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके स्टीव स्मिथ मेलबर्न में कप्तानी करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी।

तीसरे टेस्ट में इंजर्ड हुए ऑफ स्पिनर नाथन लायन की जगह भी टीम तेज गेंदबाज के साथ ही जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है, इनमें एक ही खिलाड़ी बेंच पर रहेगा। माइकल नेसर, ब्रेंडन डोगेट और रिचर्डसन में से किन्हीं 2 पेसर्स को ही मौका मिलेगा।

स्टीव स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में स्पिनर को शामिल नहीं किया।

स्टीव स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग-11 में स्पिनर को शामिल नहीं किया।

नंबर-7 पर उतरेंगे कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में भी ट्रैविस हेड और जैक वेदराल्ड की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही जाएगा। मार्नस लाबुशेन और स्मिथ मिडिल ऑर्डर संभालेंगे। एडिलेड टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले उस्मान ख्वाजा नंबर-5 पर उतरेंगे, वहीं जोस इंग्लिस को टीम से बाहर कर दिया गया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी नंबर-6 पर उतरेंगे, वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन नंबर-7 पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जोश टंग।

ऑस्ट्रेलिया: जैक वेदराल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, जाय रिचर्डसन।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments