Tuesday, July 8, 2025
HomeBreaking Newsjofra archer might return second test against india took first class wicket...

jofra archer might return second test against india took first class wicket after 1501 days county championship


Jofra Archer First Class Return: मौजूदा समय में सबसे घातक गेंदबाजों में से एक जोफ्रा आर्चर ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. बीते सोमवार उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वापसी की. वो अपने फर्स्ट-क्लास रिटर्न में ससेक्स के लिए खेलते नजर आए, जहां उन्होंने डरहम के खिलाफ मैच खेला. बता दें कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है, उससे पहले आर्चर का काउंटी मैच खेलना उनकी टेस्ट टीम में वापसी के संकेत दे रहा है.

जोफ्रा आर्चर पिछले चार साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद वो कोहनी की चोटों से जूझते रहे हैं, 2 सर्जरी करवा चुके हैं और साल 2022 में उन्हें लोवर बैक की समस्या से भी जूझना पड़ा. उसके बाद उनका रेड-बॉल करियर खतरे में पड़ता दिखाई दिया है.

1501 दिन बाद लिया विकेट

अब काउंटी चैंपियनशिप में वापसी करते ही उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ दिया है. उन्होंने ससेक्स के लिए खेलते हुए डरहम के एमिलियो गे को LBW आउट किया. बता दें कि यह पिछले 1,501 दिनों में जोफ्रा आर्चर का पहला फर्स्ट-क्लास विकेट है. हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया था कि आर्चर लगातार नेशनल कैम्प से जुड़े हुए हैं. अगर आर्चर अगले हफ्तों में अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं तो बहुत जल्द टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अब तक आर्चर ने सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 42 विकेट हैं. वो अब तक 3 बार किसी पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं. आर्चर ने भी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो वो बहुत जल्द वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें:

शाहरुख खान की तरह सलमान खान ने भी खरीदी क्रिकेट टीम! जानें कितने करोड़ में मिली फ्रेंचाइजी?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments